13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 13 साल के बेटे की लाश थैले में लेकर 3 KM पैदल चला पिता, वायरल खबर के बाद दारोगा सहित दो पर गिरी गाज

Bihar News: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photos) हो गयी. वायरल खबर पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया. कारणों की जांच की और लापरवाही के आरोप में दारोगा सहित दो पुलिसकर्मीयों को सजा दी.

Bihar News: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photos) हो गयी. वायरल खबर पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया. कारणों की जांच की और लापरवाही के आरोप में दारोगा सहित दो पुलिसकर्मीयों को सजा दी. ये पूरा मामला कटिहार जिले के कुर्सेला का है.

भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजू यादव 26 फरवरी को अपने बेटे हरिओम के साथ तीनटंगा गांव से नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे. गंगा पार करने के क्रम में बेटा हरिओम डूब गया. उसका क्षत-विक्षत शव तीन मार्च को कटिहार के खेरियाघाट पर मिला. सूचना के बाद पास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे पु.अ.नि राजदेव रमन (गोपालपुर थाना) और स.अ.नि नन्दलाल चौधरी (कुर्सेला थाना) द्वारा शव को अपने संरक्षण मे न लेकर पिता तेजू यादव को शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर सदर अस्पताल आने के लिए कहा.

तब तेजू यादव कोई साधन नहीं मिलने पर प्लास्टिक के थैले में बेट का शव लेकर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा. इस घटनी की तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस महकमा हरकात में आया. जांच के बाद दोषी पुलिस अधिकारी पु.अ.नि राजदेव रमन (गोपालपुर थाना) और स.अ.नि नन्दलाल चौधरी (कुर्सेला थाना) को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि बिहर पुलिस मानवाधिकारों के संरक्षण हेतू प्रतिबद्ध है, एवं असंवेदनशीलता या मानवाधिकारों के हनन का कोई भी मामला सामने आने पर दोषी कर्मी पर कार्यवाही अवश्य होगी.

Also Read: गिरिराज सिंह के ‘बांस से मारो..’ बयान पर बवाल, सीएम नीतीश बोले- उन्हीं से पूछिये पिटायी शब्द सही है क्या?

Posted By:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें