Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रांची के हरमू मैदान में आज रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत किसानों के बहाने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल जाने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का समय नहीं है. श्री पवार ने कहा कि बीजेपी देश को एकसूत्र में बांधने की जगह सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने झारखंड की राजधानी रांची में पार्टी की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर वे गौरवान्वित हैं. धौनी के शहर में आकर भी वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट को नयी ऊंचाई दी. आज धौनी के शहर रांची में आकर वे काफी उत्साहित हैं.
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि किसान लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास उनसे मिलने का समय नहीं है. उनके पास पश्चिम बंगाल जाने का समय है, लेकिन किसानों से मिलने वक्त नहीं है. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि देश को एकसूत्र में बांध कर रखे, लेकिन देश में भाईचारे की जगह केंद्र की मोदी सरकार सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra