PM Modi Rally In Kolkata Against West Bengal Mamta Banerjee Govt राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित किए जाने को लेकर उनपर जोरदार हमला बोला है.
Centre's responsibility is to establish brotherhood, but BJP spreading communal poison in country. Farmers have been protesting for 100 days, PM has time to go to Kolkata, rally against West Bengal govt, but no time to visit farmers in Delhi: Sharad Pawar at a program in Ranchi pic.twitter.com/jumJ86g6sh
— ANI (@ANI) March 7, 2021
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार रांची में कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विदेश जाने का समय है. आज पश्चिम बंगाल में जाने के लिए उनके पास समय है. लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली के पास 20 किलोमीटर पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 100 दिनों से किसान आंदोलन पर बैठे हैं, प्रधानमंत्री के पास किसानों से मिलने का समय नहीं है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार रविवार को झारखंड के रांची स्थित हरमू मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां शरद पवार ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पक्ष लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल ममता बनर्जी के खिलाफ किया जा रहा है. ऐसे में आम जनता को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाथ में सत्ता नहीं आए और एक बार फिर बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनें.
Also Read: UP Panchayat Election 2021 : आरक्षण से बदला सियासी समीकरण, मुलायम सिंह यादव का परिवार सैफई से बाहरUpload By Samir Kumar