IND vs ENG : अक्षर पटेल और आर अश्विन की फिरकी के दम पर भारत ने अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हरा दिया है. इस जीत से भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. 18 जून को लार्ड्स में खिताब के लिए भारत न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगा. इसके साथ ही भारत पहला टेस्ट मैच हारने के बाद लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतनेवाला दुनिया का पहला देश बन गया है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था.
25 बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया भारतीय गेंदबाजों ने, जो नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2016-17 सीजन में इंग्लैंड के 24 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया था भारतीय गेंदबाजों ने.
Also Read: IND vs ENG Series: ऋषभ पंत ने अपनी कमेंट्री पर हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब जिसने जीता सबका दिल, देखें VIDEO
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार 10वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीती है. इसके साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट मैचों में 36वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही कोहली ने महान विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड की बराबरी कर ली है.
हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत – कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिभावान और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ से कप्तान विराट कोहली इस बात को लेकर काफी आश्वस्त हैं कि अगले कुछ वर्षों में जब टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी, तो उसके लिए परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत जैसे कई युवा खिलाड़ियों के उदय से भारत ने देश और विदेश दोनों जगहों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चेन्नई (दूसरे टेस्ट) में वापसी ने मुझे सबसे अधिक प्रसन्न किया. पहले टेस्ट में हम अच्छा नहीं खेले और इंग्लैंड ने हमें पछाड़ दिया. उस मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभायी और गेंदबाज अपना दमखम नहीं दिखा सके. इसके बाद हम अधिक लगन के साथ मैदान पर उतरे और बेहतर गेंदबाजी की. ऐसे में यह वापसी बेहद शानदार रही.