17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब छोटे रूट्स पर चलेगी अनारक्षित स्पेशल, जानें कब और कहां चलेंगी ट्रेनें

Indian Railways नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना काल के बाद अब यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के लिए कई रूट्स पर अनारक्षित दैनिक स्पेशल (Unreserved daily specials) ट्रेनों की चलाने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें भटिंडा, अंबाला, रेवाड़ी, श्रीगंगानगर, नंगलडैम, दौलतपुर चौक, दिल्ली जंक्शन और फाजिल्का के रुट्स पर संचालित की जायेगी. इस ट्रेनों का परिचालन सात मार्च से शुरू हो जायेगा.

Indian Railways नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना काल के बाद अब यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के लिए कई रूट्स पर अनारक्षित दैनिक स्पेशल (Unreserved daily specials) ट्रेनों की चलाने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें भटिंडा, अंबाला, रेवाड़ी, श्रीगंगानगर, नंगलडैम, दौलतपुर चौक, दिल्ली जंक्शन और फाजिल्का के रुट्स पर संचालित की जायेगी. इस ट्रेनों का परिचालन सात मार्च से शुरू हो जायेगा.

रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक ट्रेन संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अम्बाला अनारक्षित दैनिक स्पेशल आज से ही सलने लगी है. अगले आदेश तक यह ट्रेन श्रीगंगानगर से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. इसी दिन यह ट्रेन शाम 07:30 बजे अम्बाला पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 04736 अम्बाला स्टेशन से सुबह 6:35 बजे खुलेगी और इसी दिन दोपहर 3:10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

दोनों ओर से इस रेलगाड़ी का ठहराव हिंदुमल कोट, कोठा पक्की, बकयान वाला, पंज कोसी, किला वाली पंजाब, अबोहर, बहावल वसी, पक्की, मलोट, फकरसर, दिडवाहा, बुलुमाना, बहमन सीवाना, बठिंडा, बठिंडा कैंट, भुच्चु, लहरा मोहब्बत, रामपुरा फूल, जेतुक, तपा, धूनस, हरियाअया, बरनाला, सेखा, अलाल, धुरी, कुलसेरी, छिनतनवाला, ककराला, लाभा, धबलान, पटियाला कैंट, पटियाला, डाउन कलां, कौली, राजपुरा, संभु आदी स्टेशनों पर होगा.

Also Read: रेलवे स्टेशनों पर फ्री में इंटरनेट यूज करने के लद गए दिन, रेलटेल ने 4000 स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड वाईफाई सर्विस

इसके अलावा. ट्रेन संख्या 04729 फाजिल्का-रेवाड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल सात मार्च से चलेगी. यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 04:40 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन शाम 04.00 बजे फाजिल्‍का पहुंचेगी‌. डाउन में यह ट्रेन संख्या 04730 फाजिल्‍का-रेवाड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल कहलायेगी. यह ट्रेन फाजिल्‍का से सुबह 08.45 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 08.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. दोनों ओर से यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 04513 नंगलडैम-दौलतपुर चौक दैनिक स्पेशल सात मार्च से चलेगी. यह ट्रेन नंगलडैम से शाम 06.00 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम शाम 07.25 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04514 दौलतपुर चौक-नंगलडैम दैनिक स्पेशल नौ मार्च से चलेगी. दौलतपुर चौक से यह सुबह 09.15 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 10.40 बजे नंगलडैम पहुंचेगी. रास्ते में यह रहमतपुर, ऊना हिमाचल, हनरयापीएच, चुरारू टकराला, अम्ब अंदौरा तथा चिंतपूर्णी मार्ग स्टेशनों पर दोनों ओर से ठहरेगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें