8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: 12 माह बाद हाजीपुर-फुलवरिया ट्रेन का परिचालन शुरू, जानिए कितने रुपये की टिकट पर करनी होगी यात्रा…

Indian Railway: राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा चलाई गयी महत्वाकांक्षी परियोजना हथुआ-भटनी रेलखंड पर 12 माह बाद ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. कोरोना काल में 22 मार्च से इस ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था. इस रेलखंड पर पंचदेवरी से बथुआ बाजार फुलवरिया होते हुए हाजीपुर तक जाने वाली एकमात्र पैसेंजर ट्रेन है.

Indian Railway: राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा चलाई गयी महत्वाकांक्षी परियोजना हथुआ-भटनी रेलखंड पर 12 माह बाद ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. कोरोना काल में 22 मार्च से इस ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था. इस रेलखंड पर पंचदेवरी से बथुआ बाजार फुलवरिया होते हुए हाजीपुर तक जाने वाली एकमात्र पैसेंजर ट्रेन है.

शुक्रवार की देर रात जब ट्रेन हार्न देते हुए फुलवरिया, बथुआ बाजार होते हुए पंचदेवरी पहुंची, तो शनिवार की सुबह ट्रेन की सवारी करने व 12 माह बाद ट्रेन दौड़ने की सूचना पर देखने के लिए लोग फुलवरिया स्टेशन पहुंच गये. रेल यात्रियों में परिचालन शुरू होने से खुशी की लहर दौड़ गयी है.

वहीं, हथुआ रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी घातक बीमारी के कारण ट्रेन का परिचालन बंद था. अब फिर परिचालन शुरू कर दिया गया है. पूर्व से निर्धारित समय पर ही ट्रेन आयेगी और जायेगी. हथुआ के स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पहले स्टेशन व हाल्ट पर एजेंट द्वारा लोकल टिकट दिया जाता था.

लेकिन अब एक्सप्रेस का टिकट लेकर ही रेल यात्रियों को सवारी करनी होगी. पहले फुलवरिया स्टेशन से 10 रुपये का लोकल टिकट लेकर सीवान जंक्शन तक यात्री सफर करते थे. लेकिन अब एक्सप्रेस का 30 रुपये का टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी. अब ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से एक बार फिर रेलखंड गुलजार होने लगा है. रेल यात्रियों में खुशी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें