भागलपुर. कोरोना टीकाकरण की पहुंच अब खास से आम लोगों तक हो गया है. इसके बाद भी विभाग टीकाकरण के लक्ष्य से पीछे है. जबकि आम लोग तीन तरह से वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा सकते हैं.
शुक्रवार को जिले में 20 केंद्र में 38 टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. कुल 6300 लोगों को इस दौरान बूस्टर डोज के लिए आना था. लेकिन मात्र 1979 लोग ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे. जिससे आज का टारगेट मात्र 31.41 प्रतिशत ही पूरा हो पाया.
इसमें 90 हेल्थ कर्मी ने वैक्सीन का पहला टीका दिया गया, तो तो 836 को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया गया. 95 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का पहला तो 02 लोग दूसरा डोज लेने पहुंचे. 45 से 59 साल वाले 30 बीमारों को और 926 बुजुर्गों को कोरोना का पहला टीका दिया गया.
वहीं हेल्थ कर्मी में सबसे ज्यादा रेफरल अस्पताल पीरपैंती पर 19 हेल्थ कर्मी ने पहला वैक्सीन लिया, तो मायागंज अस्पताल में सबसे ज्यादा 120 हेल्थ कर्मी ने दूसरा डोज लगाया. यहीं सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ उपेंद्र नाथ ने टीका का दूसरा डोज लिया.
वहीं सबसे ज्यादा सदर अस्पताल में 70 फ्रंटलाइन ने वैक्सीन लिया. रेफरल अस्पताल पीरपैंती में दो फ्रंटलाइन वर्करों ने डोज लिया. 45 से 59 साल के सात बीमारों को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कोरोना का टीका लिया. जबकि ग्लोकल हॉस्पिटल एवं सबौर पीएचसी पर पांच-पांच लोग टीका लेने आये.
वहीं सदर अस्पताल में 134 बुजुर्गों ने पहला टीका लगाया. 88 लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल, 70 लोगों को पीएचसी खरीक पर, रेफरल अस्पताल पीरपैंती में 66 व पीएचसी रंगरा में 57 बुजुर्गों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
Posted by Ashish Jha