Jharkhand News, Chaibasa News, ied blast in jharkhand latest news, चाइबासा : लांजी पहाड़ी में नक्सली हमला मामले में माओवादी अनल दा, महाराज प्रमाणिक समेत 25-30 नामजद और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ टोकलो थाने में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, लांजी में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबल के जवान सर्च अभियान पर थे. इसी दौरान नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के तीन जवान देवेंद्र पंडित, हरिद्वार साह, किरण सुरीन शहीद हो गये. वहीं, निक्कू व दीप टोपनो समेत तीन जवान घायल हो गये थे.
कोलेबिरा/गोड्डा/उंटारी . विस्फोट में शहीद जवान किरण सुरीन का शुक्रवार को उनके गांव गोवरधंसा में अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से आसपास के लोग भी रो पड़े. पलामू के लाल जगुआर के शहीद जवान हरद्विार साव का कोयल तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
एसपी अजय लिंडा ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस और भी सख्ती के साथ ऑपरेशन चला रही है. यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. नक्सली हमले की घटना के बाद लांजी पहाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हालांकि, नक्सलियों के घने जंगल में छिपने के कारण शुक्रवार को पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
Posted By : Sameer Oraon