18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Revised Exam Date Sheet 2021: साइंस और मैथ सहित अन्य परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव, संशोधित डेटशीट जारी

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट व टाइम टेबल शुक्रवार को जारी किया. सीबीएसइ ने 14 मई को रमजान के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का नया परीक्षा कार्यक्रम www.cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है.

पटना. सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट व टाइम टेबल शुक्रवार को जारी किया. सीबीएसइ ने 14 मई को रमजान के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का नया परीक्षा कार्यक्रम www.cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है.

पहले जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 13 से 16 मई तक कोई परीक्षा नहीं होगी. नयी डेटशीट के अनुसार, 13 मई को होने वाली 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा अब आठ जून को होगी. भूगोल की परीक्षा अब दो के बदले तीन जून को होगी. एक जून की मैथ व अप्लायड मैथ की परीक्षा अब 31 मई को होगी. इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों को भी संशोधित किया गया है. 31 मई को होने वाली हिंदी की परीक्षा अब एक जून को होगी.

10वीं के लिए विज्ञान और गणित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 10वीं की विज्ञान परीक्षा 15 मई की जगह अब 21 मई को और गणित की परीक्षा 21 मई की जगह अब दो जून को होगी. दो जून को होने वाली संस्कृत, अरेबिक की परीक्षा अब तीन जून को होगी. 12 मई को फ्रेंच, जर्मन भाषाओं का पेपर होगा. वहीं, 17 मई को प्रिंटिंग का पेपर होगा.पहले के परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई को फ्रेंच, जर्मन, उर्दू का पेपर था.

नयी डेटशीट में चार दिनों तक 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10:30 से शुरू होगी, जो दोपहर 1:30 तक चलेगी. परीक्षार्थियों को आंसर बुकलेट 10 से 10:15 के बीच दे दिया जायेगा. वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी.

इस पाली में आंसर बुकलेट परीक्षार्थियों को दोपहर दो बजे से लेकर 2:15 के बीच दे दिया जायेगा. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और सात जून को 10वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी. जबकि पहले 12वीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होने वाली थी.

नया परीक्षा कार्यक्रम

10वीं की डेटशीट

6 मई अंग्रेजी

10 मई हिंदी कोर्स ए व बी

11 मई उर्दू, बंगाली, तमिल अन्य भाषा

17 मई पेंटिंग

18 मई को म्यूजिक

20 मई होम साइंस

21 मई साइंस

27 मई सोशल साइंस

29 मई आइटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

2 जून मैथ स्टैंडर्ड व बेसिक

3 जून संस्कृत, अरेबिक

7 जून कंप्यूटर अप्लिकेशन

12वीं की डेटशीट

4 मई अंग्रेजी

5 मई टेक्सेशन

8 मई फिजिकल एजुकेशन

12 मई बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

17 मई एकाउंटेंसी

18 मई केमिस्ट्री

19 मई पॉलिटिकल साइंस

24 मई बायोलॉजी

25 मई इकोनॉमिक्स

28 मई सोशियोलॉजी

29 मई कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड व अन्य

31 मई मैथ, अप्लायड मैथ

1 जून हिंदी

2 जून वेब अप्लिकेशन

3 जून भूगोल

5 जून साइकोलॉजी

7 जून होम साइंस

8 जून फिजिक्स

9 जून योगा, ग्राफिक्स

10 जून हिस्ट्री

11 जून बायोटेक्नोलॉजी, कृषि व अन्य

12 जून मार्केटिंग

14 जून मास मीडिया व अन्य

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें