9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान योजना के तहत सबसे सफल एयरपोर्ट बना दरभंगा, चार माह में 1.10 लाख यात्रियों ने किया सफर, दोगुना हुआ रूट विस्तार

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के बावजूद नित्य नई ऊचाइयों को छू रहा है. उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम हवाई अड्डा के रूप में उभर रहा है. यात्रियों की संख्या के मद्देजनर दरभंगा एयरपोर्ट अन्य हवाई अड्डा को सीधी टक्कर दे रहा है.

अजय कुमार मिश्र, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के बावजूद नित्य नई ऊचाइयों को छू रहा है. उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम हवाई अड्डा के रूप में उभर रहा है. यात्रियों की संख्या के मद्देजनर दरभंगा एयरपोर्ट अन्य हवाई अड्डा को सीधी टक्कर दे रहा है.

बता दें कि आठ नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से तीन रूटों पर उड़ाना सेवा शुरू की गयी थी. महज चार महीने में यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है. लगभग 650 उड़ानों से करीब 1.10 लाख लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया.

दरभंगा हवाई अड्डा केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना आरसीएस उड़ान के तहत सफलतम एयरपोर्ट साबित हुआ है. यह स्थिति तब है जब जनवरी माह में कम दृश्यता के कारण कई दिनों तक हवाई सेवा रद्द रही थी. अन्य कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है यहां. बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पूरे देश में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है.

हाल ही में नागरिक उड्डयन सलाहकार समिति की बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आरसीएस योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा को सबसे सफल बताया है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए निकट भविष्य में यहां से इंडिगो कंपनी भी दो रूटों पर विमान सेवा शुरू करने वाली है.

चार माह में दोगुना हुआ रूट विस्तार

शुरुआत में तीन रूटों पर विमान सेवा आरंभ की गयी थी. चार माह में इसका विस्तार किया गया. स्पाइस जेट के विमान वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु के लिये आवागमन करता है. दिल्ली के लिये दो विमान सेवा है. रुट विस्तार करते हुए कंपनी 10 मार्च से अहमदाबाद के लिये फिर से विमान सेवा प्रारंभ कर रही है. वहीं मुम्बई के लिये एक अतिरिक्त विमान उड़ाया जाएगा. इसकी बुकिंग शुरु है. दोनों सेवा शुरू हो गयी तो दरभंगा से कुल छह रूटों पर जहाज उड़ान भरेगा.

प्रतिकूल मौसम में 20420 लोगों ने किया हवाई सफर

फरवरी माह में 214 उड़ान से 35888 यात्रियों ने यहां से लैंड व टेक ऑफ किया था. जनवरी माह में प्रतिकूल मौसम के बावजूद 132 विमानों ने उड़ान भरी और इससे 20420 यात्रियों ने हवाई सफर किया.

दिसंबर माह में 158 विमानों ने दरभंगा एयरपोर्ट से अपडाउन किया था. इससे करीब 26318 लोगों ने यात्रा की थी. इससे पूर्व आठ नवम्बर से सात दिसंबर तक 30370 लोगों ने यात्रा की थी. इस प्रकार नवंबर से अब तक करीब 650 उड़ानों से एक लाख से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है. इसमें आने- जाने वाले यात्री शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें