वेस्टइंडीज के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने पारी से फिर एक बार कमाल कर दिया है. उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. कायरन पोलार्ड ने गुरुवार को युवराज सिंह की तरह ही एक ओवर में 6 छक्के लगाये. पोलार्ड ने यहा कारनामा वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में किया.
Absolute scenes 🤯@KieronPollard55 becomes the first @windiescricket player to hit six straight sixes in a T20I!#WIvSL pic.twitter.com/nrtmJHGcip
— ICC (@ICC) March 4, 2021
बता दें कि पोलार्ड ने गुरूवार को श्रीलंका के अकीला धनंजय की गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाये. वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में पोलार्ड ने कीला धनंजय की गेंदों पर यह कारनामा किया है. पोलार्ड ने 11 गेंदों में शानदार 38 रन की पारी खेली, जिसमें यह 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के शामिल रहे. पोलार्ड ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडियन क्रिकेटर हैं.
Welcome to the club @KieronPollard55 #sixsixes you beauty !!!⭐️ 🌟 ⭐️🌟⭐️🌟
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 4, 2021
Also Read: IND vs ENG 4th Test LIVE: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, अक्षर पटेल ने आते ही किया कमाल
वहीं इस पर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”छह सिक्स लगाने के क्लब में शामिल होने पर बधाई… शानदार पारी.” बता दें कि इस पारी के बाद पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.
बता दें कि इस मैच में अकीला धनंजय ने हैट-ट्रिक भी ली. धनंजय ने अपने चार ओवरों में 62 रन दिए. पोलार्ड की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने 41 गेंद बाकी रहते चार विकेट से मैच जीत लिया. पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने 131 रन का स्कोर बनाया. मालूम हो कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 को यह कारनामा किया था. हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था. हर्शल गिब्स, वनडे इंटरनैशनल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज थे.