-
यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
-
24 तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
-
परीक्षा 27 जून 2021 को होगी
UPSC Civil Service 2021: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी की गयी है. सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2020 की परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अतिरिक्त मौका दिये जाने का मामला चल रहा था जिसके कारण नोटिफिकेशन विलंब से जारी हुआ है.
आवेदन के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को होगी.
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इसी सत्र में अंतिम परीक्षा दी है वे भी आवेदन कर सकते हैं.
सिविल सेवा परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 32 साल है. ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी-एसटी को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
इच्छुक उम्मीदवार 100 रुपये की शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. एससी- एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.
विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
https://upsconline.nic.in और https://www.upsc.gov.in
Also Read: CSK : IPL अभ्यास के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, ऐसे हुआ स्वागत
Posted By : Rajneesh Anand