21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से डीईओ का वेतन बंद, सपरिवार सुसाइड की धमकी, वीडियो वायरल

बिहार के शेखपुरा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्द किशोर राम का वेतन गत दो माह से बंद है. इससे आहत डीईओ ने सपरिवार आत्महत्या करने की धमकी दी है. इससे सम्बन्धित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिहार के शेखपुरा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्द किशोर राम का वेतन गत दो माह से बंद है. इससे आहत डीईओ ने सपरिवार आत्महत्या करने की धमकी दी है. इससे सम्बन्धित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी हासिल करने जब डीईओ के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, तब उनके मोबाइल की घंटियां बजती रही पर कोई रिसीव नहीं सका. वायरल वीडियो में डीईओ अपने घर के कमरे के फर्श पर बैठकर दोनों हाथ जोड़कर रोते और बड़बड़ाते हुए भगवान से कह रहे है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में किसी मुशहर को नौकरी न देना.

वैसे वे महादलित के मुशहर जाति से ही है. वे बोलते दिख रहे है कि वेतन बन्द कर दिए जाने से उनके बेटी भतीजी की शादी कैसे होगी. साथ ही अगले दिन सुबह वेतन बन्द रहने के कारण पूरे परिवार के साथ सुसाईट कर लेने की बात भी बोल रहे है.

जब इस सम्बन्ध में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी दी कि डीईओ का वेतन गत दो माह से बन्द है. डीएम ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के तहत इस जिला में कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का डाटा गत 31 दिसम्बर तक ही लोड किया जाना था.

सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन किया जाना है. लेकिन इस जिला में इसकी स्थिति काफी दयनीय पाने के बाद डी एम द्वारा डीईओ और डीपीओ स्थापना के वेतन को बन्द कर दिया.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें