23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Economic Survey 2021-22 : झारखंड के हर व्यक्ति पर है 26 हजार से अधिक का कर्ज, प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी सिर्फ इन 5 राज्यों से है आगे : रिपोर्ट

राज्य की इस खराब हालात के बावजूद विकास दर बेहतर रही. वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 के बीच देश की औसत वार्षिक विकास दर 6.4% रही. इस अवधि में राज्य की औसत वार्षिक विकास दर 7.3% थी. राज्य में गरीबी की चर्चा करते हुए कहा गया है कि यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा गरीबी के सिलसिले में जारी आंकड़ों के अनुसार 2005-06 से 2015-16 में 72 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं.

Jharkhand News, jharkhand gdp 2021, jharkhand gdp per capita रांची : कोविड-19 की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. इससे राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) प्रभावित हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य के जीएसडीपी में स्थिर मूल्य पर 6.9 प्रतिशत और प्रचलित मूल्य पर 3.2 प्रतिशत तक की गिरावट का अनुमान है. हालांकि, अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) में राज्य की वास्तविक जीएसडीपी में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है.

राज्य की इस खराब हालात के बावजूद विकास दर बेहतर रही. वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 के बीच देश की औसत वार्षिक विकास दर 6.4% रही. इस अवधि में राज्य की औसत वार्षिक विकास दर 7.3% थी. राज्य में गरीबी की चर्चा करते हुए कहा गया है कि यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा गरीबी के सिलसिले में जारी आंकड़ों के अनुसार 2005-06 से 2015-16 में 72 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं.

इस अवधि में बहुआयामी गरीबों का प्रतिशत 74.7% से घट कर 46.5% हो गया. रिपोर्ट में बेरोजगारी की चर्चा करते हुए कहा गया है कि 2017-18 में राज्य में बेरोजगारी दर 8.1% थी. 2018-19 में यह गिर कर 5.5% पर आ गयी. कोविड-19 के दौरान राज्य में बेरोजगारी दर 59.2% तक पहुंच गयी थी, जो धीरे-धीरे कम हुई. राज्य ने गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में प्रगति की है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में पेश किये गये वित्तीय वर्ष 2020-21 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में इन तथ्यों का उल्लेख किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नये कृषि कानून राज्य के किसानों के लिए लाभदायक नहीं है.

राज्य की खराब वित्तीय स्थिति का पता इससे चलता है कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत में राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जायेगा. राज्य का हर व्यक्ति 26 हजार रुपये से अधिक का कर्जदार हो जायेगा. प्रति व्यक्ति आय के मामले में झारखंड 27 वें नंबर पर है. सिर्फ पांच राज्यों में ही प्रति व्यक्ति आय झारखंड से कम है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ते राजकोषीय घाटे की वजह से राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. इससे प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ भी बढ़ा है. 2015-16 में 5553.4 करोड़ का पावर बांड लिये जाने की वजह से कर्ज की रकम में तेजी से वृद्धि हुई थी.

वित्तीय वर्ष 2019-20 में कर्ज का बोझ बढ़ कर 94,406.59 करोड़ रुपये हो गया. चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार की कर्ज लेने की सीमा 11,505.23 करोड़ रुपये तय है. सरकार द्वारा जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए इस सीमा तक कर्ज लेने की स्थिति में चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक यानी 31 मार्च 2021 को राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ कर 1,03,649.61 करोड़ रुपये हो जायेगा. इसके बावजूद यह वित्तीय मानकों के दायरे में हैं. यानी राज्य सरकार के पास कर्ज की रकम चुकाने की शक्ति है.

प्रति व्यक्ति आय व राज्य का सकल घरेलू उत्पाद

रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड प्रति व्यक्ति कम आयवाले राज्यों में से एक है. सिर्फ बिहार, असम, मध्य प्रदेश, मणिपुर और उत्तर प्रदेश ही ऐसे राज्य हैं, जहां प्रति व्यक्ति आय झारखंड से कम है. शेष राज्य प्रति व्यक्ति आय के मामले में झारखंड से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रति व्यक्ति आय के मामले में झारखंड वर्ष 2011-12 के मुकाबले में पिछड़ा है.

2011-12 में झारखंड प्रति व्यक्ति आय के मामले में 24 वें स्थान पर था. वहीं 2018-19 में यह 26 वें स्थान पर पहुंच गया. प्रति व्यक्ति आय के मामले में गोवा पहले स्थान पर है. वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान झारखंड में प्रति व्यक्ति आय प्रचलित मूल्य पर 41,254 रुपये थी. 2014-15 में यह बढ़ कर 57,301 रुपये हो गयी. इस अवधि में राज्य के प्रति व्यक्ति आय का औसत वार्षिक वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रहा. 2019-20 में प्रचलित मूल्य पर राज्य में प्रति व्यक्ति आय 79,873 रुपये रहा. यानी 2014-15 से से 2018-19 तक प्रति व्यक्ति आय में वार्षिक औसत वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत दर्ज की गयी.

तृतीयक (टर्शियरी) क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक

चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्रचलित मूल्य पर 13.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. राज्य की विकास में तृतीयक (टर्शियरी) क्षेत्र का योगदान सबसे ज्यादा है. 2019-20 के दौरान विकास में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान नौ प्रतिशत, द्वितीयक क्षेत्र का 29 प्रतिशत और तृतीयक क्षेत्र का योगदान 62.5 प्रतिशत रहा. अक्तूबर 2019 से देश और राज्य, दोनों की महंगाई दर में वृद्धि हुई. नवंबर 2020 में राज्य में महंगाई दर 7.5 प्रतिशत रही. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइइ) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2020 में राज्य की बेरोजगारी दर 10.6 प्रतिशत थी. कोविड-19 में लॉकडाउन की वजह से इसमें वृद्धि हुई. लॉकडाउन में कामकाज बंद होने की वजह से अप्रैल 2020 में बेरोजगारी दर बढ़ कर 47.1 प्रतिशत हो गयी.

मई 2020 में यह अपने उच्चतर स्तर 59.2 प्रतिशत तक पहुंच गयी. लॉकडाउन में छूट के साथ बेरोजगारी दर में कमी आती गयी. रिपोर्ट में केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि 2018-19 में राज्य के श्रम बल का 57.42 प्रतिशत स्वरोजगार के क्षेत्र में, 23.66 प्रतिशत श्रम बल नियमित वेतन के क्षेत्र में और 18.92 प्रतिशत श्रम बल दैनिक वेतन के आधार पर काम करता था. 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार राज्य के 26 प्रतिशत श्रम बल को ही सामाजिक सुरक्षा की सुविधा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें