केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12 वीं अकाउंटेंसी परीक्षा 2021 के बारे में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. खबरों के अनुसार, बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं को जर्नल और खातों में इंट्री के लिए प्रिंटेड फॉर्म में टेबल शेयर करेगा. इससे छात्रों द्वारा टेबल नीं बनाने के कारण समय की बचत होगी.
स्कूलों के साथ शेयर किए गए नोटिस में, बोर्ड ने टेबल का सैपल भी शेयर किया है. उत्तर पुस्तिका में जर्नल की कुल आठ तालिकाएँ और उत्तर पुस्तिका में आठ तालिकाएँ होंगी. टेबल A को पृष्ठ संख्या से प्रिंटेड किया जाएगा. आंसर शीट का 17 से 24 जबकि टेबल बी पेज 25 से 32 तक प्रिंटेड होगा.
छात्रों को तालिका के बाईं ओर प्रश्न की संख्या लिखने की आवश्यकता होगी, वहां प्रश्न संख्या लिखा जाता है, बोर्ड ने शिक्षकों और स्कूलों को सलाह दी है कि वे छात्रों को इसके बारे में सूचित करें. CBSE 12 वीं अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए समान प्रारूपों पर अभ्यास करने की सलाह दी गई है.
मिलेंगे छात्रों को अतिरिक्त अंक
बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE ने कुछ बदलाव किए हैं. अब बोर्ड परीक्षा में अपनी भाषा में उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्तत अंक मिलेगा. वहीं जो छात्र थोड़ी अलग शैली में (Innovative) उत्तर लिखेंगे उन्हें भी अतिरिक्त अंक(Extra Marks) मिल सकेगा. जबकि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान गूगल की मदद से सर्च करके उत्तर लिखने वाले छात्रों के नंबर काटे जायेंगे.
सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा ( CBSE class 10th 12th Exam) शुरू हो गई है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर गाइडलाइन (Exam Guidelines) भी जारी किया है. सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट एक मार्च से 11 जून तक कराने के लिए कहा है.
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी है. प्रैक्टिकल व असेसमेंट पूरा होने के तुरंत बाद सही अंक स्कूलों को बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी प्रैक्टिकल परीक्षक द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना स्कूलों के लिए अनिवार्य है.
बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षकों के अलावा किसी अन्य के द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षा रद्द कर दी जायेगी और छात्रों को थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आनुपातिक अंक दिये जायेंगे. बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा चार मई से 11 जून तक आयोजित होगी.
Posted By: Shaurya Punj