-
अगस्त में सोने का दाम 57,008 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था सोना
-
2 मार्च को सर्राफा बाजार में 45,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया गोल्ड
-
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण डॉलर के मजबूत होने से गिरा सोना का भाव
Gold Price Today : अगर आप सोना में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय फिलहाल आपके लिए माकूल साबित हो सकता है. आपको बता दें कि अगस्त 2020 से लेकर 2 मार्च 2021 के दौरान कीमती धातुओं में शुमार सोना करीब 11,000 रुपये तक सस्ता हो गया है. अगस्त में सोने का दाम 57,008 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड भाव है.
वहीं, अगर 2 मार्च यानी मंगलवार की बात करें, तो सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार के मुकाबले बढ़कर 45,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को चांदी का भाव गिरकर 66,600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के कारण पिछले हफ्ते इनमें लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ था. पिछले 6 महीनों में सोना की कीमतें 10,000 रुपये यानी 18 फीसदी प्रति 10 ग्राम पर घट गई हैं. टैक्स और ड्यूटी की वजह से अलग-अलग राज्यों में सोने-चांदी की कीमतें अलग होती हैं. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण डॉलर मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से सोना की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
इसके साथ ही, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना का भाव बढ़कर 45,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 44,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना का भाव 43,560 रुपये और बेंगलुरु में 43,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
Also Read: Gold Rate : सोना खरीदने का यही है सही वक्त, जानें कितना हो गया है सस्ता
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.