-
गुजरात में पंचायत चुनाव परिणाम के लिए काउंटिंग जारी
-
रविवार को डाले गये थे वोट
-
बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर, कांग्रेस को नुकसान
गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायत और तालुक पंचायत के चुनाव परिणाम आज आ जाएंगे. इसके लिए काउंटिग सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. गुजरात पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि आप ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन रहा है. कांग्रेस के लिए यहां चिंता की बात है क्योंकि शहर के बाद अब गांव में भी कांग्रेस पिछड़ली हुई दिखाई दे रही है.81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और गुजरात में 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को वोट डाले गये थे. इस दौरान कुल मतदान 58.82 प्रतिशत हुआ था, जबकि जिला पंचायतों के लिए यह आंकड़ा 65.80 और तालुका पंचायतों के लिए 66.60 प्रतिशत था.
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर पोलिंग बूथ एजेंट की भीड़ देखने को मिली. सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की गिनती गई. इसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई. गोधरा, पोरबंदर समेत सूबे के सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
भाजपा ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर के छह नगर निगम चुनावों में क्लीन स्वीप किया.आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त बनाई. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहते हैं, और तालुका पंचायत में दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया है. इस प्रकार, कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए.
8,235 सीटों के लिए, भाजपा ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090, उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है हालांकि अलावा AAP और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेहसाणा जिले की अपनी मूल कादी नगर पालिका में अपना वोट डाला था. वहीं केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री और कृषि पुरुषोत्तम रूपाला ने इस चरण में मतदान किया था.भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकोर ने भी अपना वोट डाला था. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के वीरमगाम में मतदान किया था.
Also Read: Breaking News : बंगाल दौरे पर जायेंगे सीएम योगी, मालदा में रैली को करेंगे संबोधित
Posted By: Pawan Singh