-
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर
-
एक सप्ताह बाद 15 हजार से कम मामले सामने आये
-
एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,68,358 हुई
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी देखी जा रही है. पर पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े आये वो थोड़ी राहत जरूर दे सकते हैं. क्योंकि लगभग एक सप्ताह के बाद पिछले 24 घंटे में 15000 से कम नये मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 12,286 नए मामले सामने आए हैं.
अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,24,527 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 12,464 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,07,98,921 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 91 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,57,248 हो गयी है. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,68,358 हो गयी है.
देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में अब तक 1,48,54,136 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 मार्च 2021 तक # COVID19 के लिए कुल 21,76,18,057 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 7,59,283 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.
इधर महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6397 नए कोरोना केस सामने आये हैं, जबकि संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं रजदधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही एक संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. मुंबई में फिलहाल 12 कंटेनमेंट जोन है. 133 भवनों को सील किया गया है. फरवरी के तीसरे सप्ताह के बाद से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलें फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके कारण कई जिलों में प्रतिबंध लागू किये गये हैं.
फरवरी के दूसरे सप्ताह में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे थे और मामलों की संख्या 11 हजार के करीब थी. पर इसके बाद फिर से फरवरी के आखिरी सप्ताह से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़े हैं और औसतन 15 हजार नये मामले हर रोज आ रहे हैं.
Posted By: Pawan Singh