22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banks Strike के कारण हो सकती है परेशानी, जानें किस दिन और क्यों है हड़ताल…

Banks Strike News : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions) ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ हड़ताल का आह्‌वान किया है, जिसमें बैंक के नौ यूनियन शामिल होंगे. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश करते हुए कहा था वह दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी. इससे पहले सरकार आईडीबीआई की हिस्सेदारी बेचकर उसका निजीकरण कर चुकी है.

  • देश में 15-16 को हड़ताल

  • बैंकों के निजीकरण के खिलाफ स्ट्राइक

  • मार्च में 11 दिन बंद रह सकते हैं बैंक

Banks Strike: सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की है, जिससे आम लोगों को बैंकिंग के कामों में परेशानी हो सकती है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ हड़ताल का आह्‌वान किया है, जिसमें बैंक के नौ यूनियन शामिल होंगे. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश करते हुए कहा था वह दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी. इससे पहले सरकार आईडीबीआई की हिस्सेदारी बेचकर उसका निजीकरण कर चुकी है.

हड़ताल और छुट्टियों के कारण इतने दिन बंद रह सकते हैं बैंक

मार्च में होली का त्योहार है साथ ही महाशिवरात्रि भी जिसके कारण बैंकों में छुट्टी होगी. 15-16 मार्च को हड़ताल है. यानी 13 से 16 तक बैंक बंद रहेंगे. 13 तारीख सेकेंड सटरडे है 14 तारीख को रविवार है और 15-16 बैंकों में हड़ताल है. यानी कुल मिलाकर चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी में हुई थी हड़ताल की घोषणा

बजट में हुई घोषणा के बाद ऑल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन ने चर्चा के बाद हड़ताल की घोषणा कर दी थी और निर्णय को वापस नहीं लिया गया है, जिसके कारण 15-16 को देश भर में हड़ताल आयोजित की गयी है.

Also Read: AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने पीएम मोदी के Corona वैक्सीन लगवाने पर कहा-कल देर रात मिली थी सूचना, कही ये बड़ी बात
बैंक हॉलिडे लिस्ट

1. सात मार्च मार्च रविवार

2. 11मार्च मार्च को महाशिवरात्रि

3. 13 मार्च सेकेंड सटरडे

4. 14 मार्च संडे

5. 15 मार्च बैंक हड़ताल

6. 16 मार्च बैंक हड़ताल

7. 21 मार्च रविवार

8. 27 मार्च चौथा शनिवरा

9. 28 मार्च रविवार

10. 29 मार्च होली

11. 30 मार्च होली

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें