Health Minister Dr. Harshvardhan On Coronavirus Cases In India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह नहीं रखें. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है, तो उसे वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते, क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है.
Scientists & ICMR confirmed that these have no link to any mutation. Govt has sent its team of experts there (affected states). Our Cabinet Secy & Health Secy have spoken to chief secretaries & officers. Centre's in touch with all States: Health Minister on rise in #COVID19 cases pic.twitter.com/2xSg7v73hu
— ANI (@ANI) March 1, 2021
पीएम मोदी द्वारा वैक्सीन का पहला शॉट लिए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश दे दिया है. अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा. मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल यानि मंगलवार मेरी वैक्सीन लेने की योजना है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सभी गलत सूचनाओं और संदेहों को दफन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमारी दोनों वाक्सीन सेफ और परफेक्ट हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर वैक्सीनेशन के 4 दिन या 10 दिन बाद किसी की मौत हो जाती है, तो आप इस मौत को वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते. हर मौत की वैज्ञानिक जांच की हुई है. हाई पॉवर्ड एक्सपर्ट कमेटी इसका मूल्यांकन करती है. हालांकि, ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है, जिसमें वैक्सीन से मौत की हुई हो. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन के दुष्प्रभाव सूजन या बुखार हैं. यह कभी-कभी नॉर्मल वैक्सीनेशन के दौरान भी होता है. फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन से एक भी मौत नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,10,96,731 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,68,627 ऐक्टिव केस हैं. अबतक 1,07,86,457 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 1,57,157 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 15,510 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 11,288 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 106 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
Also Read: दुनिया में भारतीय खिलौनों का बजेगा डंका, IIT-बॉम्बे की मदद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बनाएगा गेमिंग सेंटर, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारीUpload By Samir Kumar