24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने लगाये 9 सेकेंड में 13 पुशअप, छात्रों को सिखाया आइकीडो, देखें वीडियो

rahul gandhi news Rahul Gandhi did 13 pushups in 9 seconds taught Aikido to students watch video rahul gandhi news in hindi कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं, प्रचार के दौरान वह ना सिर्फ जनसभा कर रहे हैं बल्कि युवा छात्रों से भी मिल रहे हैं. राहुल छात्रों से आम बातचीत के साथ- साथ राजनीति पर भी चर्चा करते हैं.

  • राहुल गांधी ने लगाये पुशअप

  • बच्चों को सिखाया आइकीडो

  • पारंपरिक नृत्य का बनें हिस्सा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार तेज कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने स्कूल छात्रो से बातचीत की. इस दौरान वह छात्रों के साथ पुशअप लगाते भी नजर आये.

राहुल गांधी ने बच्चों के साथ कई तरह की बातें की. उन्होंने यहां बच्चों को आइकीडो भी सिखाया है. एक छात्र को बताया कि कैसे आइकीडो में दुश्मन से निपटा जाता है. यहां उन्होंने पारंपरिक नृत्य में भी हिस्सा लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं, प्रचार के दौरान वह ना सिर्फ जनसभा कर रहे हैं बल्कि युवा छात्रों से भी मिल रहे हैं. राहुल छात्रों से आम बातचीत के साथ- साथ राजनीति पर भी चर्चा करते हैं.

Also Read: कबतक जारी रहेगा किसान आंदोलन किसान नेताओं ने बताया

एक स्कूल में छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने एक छात्रा के रिक्वेशट पर पुशअप लगाये. इस पुशअप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो वीडियो आया है उसमें राहुल गांधी ने 9 सेकेंड में 13 पुशअप्स लगाये हैं. छात्रा से भी उन्होंने पुशअप लगाने को कहा इसके बाद उन्होंने एक हाथ से पुशअप लहगाये.

जिस छात्रा ने राहुल गांधी को पुशअप लगाने को कहा, वह दसवीं की छात्रा हैं उनका नाम मेरोलिन शेनिधा है. राहुल गांधी दक्षिण में राजनीति की तारीफ कर चुके हैं. हाल में ही वह मछुआरों के साथ समुद्र में उतरे थे.

Also Read: EPFO News : ऑनलाइन EPFO कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें बिल्कुल सरल तरीका

राहुल गांधी आइकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं इसमें वह माहिर है और पहले भी कई बार उनके ब्लैक बेल्ट की चर्चा हुई है.आइकीडो जापान का है. ऐसा माना जाता है कि यह ‘भाईचारे की राह’ दिखाता है इसमें मिल-जुलकर रहना भी सीखते हैं.आइकीडो मार्शल आर्ट समेत कई खेलों से मिलकर बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें