23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने पीएम मोदी के Corona वैक्सीन लगवाने पर कहा-कल देर रात मिली थी सूचना, कही ये बड़ी बात

Corona vaccine : मोदी (PM Modi) ने सोमवार सुबह भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा स्वदेश में निर्मित कोवैक्सीन (covaxin) टीके की पहली खुराक ली. गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria ) ने बताया कि प्रधानमंत्री के टीका लगवाने के बारे में एम्स को रविवार देर रात सूचना दी गई और उनके लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किये गए. गुलेरिया ने कहा, क्योंकि सोमवार (कामकाजी) का दिन था इसलिए उन्होंने सुबह जल्दी टीका लगवाने का फैसला किया जिससे अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो.

  • पीएम मोदी ने आज सुबह एम्स में लगवाया टीका

  • आज से देश भर में शुरू हुआ है टीकाकरण का दूसरा चरण

  • 60 साल से अधिक के लोगों को लग रहा है वैक्सीन

एम्स के डायरेक्टर (AIIMS Director) डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा आज वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले ही दिन पीएम मोदी द्वारा टीके की पहली खुराक लेने से लोगों के मन में टीके के प्रति किसी भी तरह की हिचक दूर हो जानी चाहिए.

मोदी ने सोमवार सुबह भारत बायोटेक द्वारा स्वदेश में निर्मित कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक ली. गुलेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के टीका लगवाने के बारे में एम्स को रविवार देर रात सूचना दी गई और उनके लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किये गए. गुलेरिया ने कहा, क्योंकि सोमवार (कामकाजी) का दिन था इसलिए उन्होंने सुबह जल्दी टीका लगवाने का फैसला किया जिससे अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो.

उन्होंने कहा, पहले ही दिन प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से आम लोगों में भरोसा जगेगा और टीके को लेकर किसी भी तरह की शंका और हिचकिचाहट दूर होगी. लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आने चाहिए और भारत को इस बीमारी से मुक्त करना चाहिए. गुलेरिया ने कहा कि पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा को प्रधानमंत्री को टीका लगाने के हाईप्रोफाइल काम के बारे में सुबह ही जानकारी दी गई.

एम्स के निदेशक ने कहा कि मोदी को सुबह करीब साढ़े छह बजे टीका लगाया गया और उसके बाद तय प्रक्रिया के मुताबिक करीब आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया, जिसके बाद वह चले गए. गुलेरिया ने कहा, टीका लगवाने के बाद वह ठीक हैं. टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली.

कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं. आइए, हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं.

Also Read: जानिए कौन है सिस्टर पी निवेदा, जिसने पीएम नरेंद्र मोदी को दी corona vaccine की पहली खुराक

नर्स निवेदा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, ‘‘लगा भी दिया, पता भी नहीं चला.’ उन्होंने बताया कि वह गत तीन साल से एम्स में कार्यरत हैं और इस समय टीकाकरण केंद्र में सेवाएं दे रही हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें