Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते दिन अपने खराब तबीयत के बारे में फैंस को बताया था. जिसके बाद उनके चाहने वाले खासा परेशान हो गए थे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सर्जरी हो गई है और वो आज अपने घर आ जाएंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. बिग बी के एक दोस्त ने बताया कि मोतियाबिंद हटाने के लिए लेजर ऑपरेशन किया गया है. वो सोमवार शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ जाएंगे.
वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी ये लिखा, ‘मेरी चिंता और दुआओं के लिए आभार और प्यार … ‘. इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक हैंडलिंग की जरूरत होती है. गौरतलब है कि बिग बी ने शनिवार रात अपने ब्लॉग में लिखा था,’ मेडिकल स्थिति… सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता, एबी’.
उनके इस ब्लॉग के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे और लगातार कयास लगा रहे थे कि उन्हें क्या हुआ है. हालांकि अब जब एक्टर ठीक है तो ये खबर जानने के बाद उनके फैंस राहत की सांस ले सकते है. बता दें कि 78 वर्षीय महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन, बहू और अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि तीनों ने कोरोना से जंग जीत ली थी.
Also Read: करीना कपूर से मिलने पहुंचे अर्जुन और मलाइका, पैपराजी को देख बोले एक्टर- ‘ओ लाल शर्ट वाले…’
वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.