Corona Cases in Maharashtra, Lockdown Samachar : देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देश में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. वहीं देश के कुछ राज्यों में फिर कोराना का बढ़ते मामले सरकार की माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है, जिसको देखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है.
Schools, colleges, pvt coaching classes here to remain closed till 14th Mar, due to the rise in COVID19 cases. No public movement expect essential services allowed between 11pm to 6am. Restrictions imposed in Pune city earlier extended till 14 Mar: Pune Mayor Murlidhar Mohol pic.twitter.com/ZFPcDRolVx
— ANI (@ANI) February 28, 2021
वहीं पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल COVID-19 मामलों आयी तेजी के कारण शहर में फिर से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. रविवार को उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, नीजी कोचिंग क्लासेस (Schools colleges and coaching classes) 14 मार्च तक बंद रहेंगे. साथ ही शहर में 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा, इस दौरान केलव आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को छूट मिलेगी. मेयर मुरलीधर ने बताया कि पुणे शहर में लगाए गए प्रतिबंधों को पहले 14 मार्च तक बढ़ाया गया था.
वहीं बता दें कि महाराष्ट्र में नागपुर समेत विदर्भ के पांच जिलों में दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. नागपुर, अमरावती, वुलढाना, यवतमाल, वासिम, अकोला में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट और सभी सरकारी दफ्तरों दो दिनों तक बंद रखने को कहा है. प्रशासन ने सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानों को खुले रखने की इजाजत दी है. बता दें कि महाराष्ट्र के 34 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इधर, मुंबई पुलिस ने तीन बारातघरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
-
ओड़िशा : महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मप्र व छत्तीसगढ़ से ट्रेन और विमान से आनेवाले लोगों को एक हफ्ते तक घर में रहना होगा कोरेंटिन
-
असम : एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फिर से होगी कोरोना जांच, संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का लगाया जायेगा पता
-
गुजरात : अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ाया गया. 15 मार्च तक लागू रहेंगी पाबंदियां