नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16488 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,59,590 हो गयी है. हालांकि, देश में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्या अब देश के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.44 फीसदी है.
India reports 16,752 new #COVID19 cases, 11,718 discharges and 113 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,10,96,731
Total discharges: 1,07,75,169
Death toll: 1,57,051
Active cases: 1,64,511Total Vaccination: 1,43,01,266 pic.twitter.com/8PrQ7bjHmG
— ANI (@ANI) February 28, 2021
पिछले 24 घंटों में देश में आये नये मामलों में 85.75 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. महाराष्ट्र में 8333, केरल में 3671, पंजाब में 622 नये मामलों का पता चला है.
पिछले दो सप्ताह में केरल के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि, महाराष्ट्र में इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या करीब दोगुनी हो गयी है. केरल में 14 फरवरी को सक्रिय मामलों की संख्या 63,847 थी, जो घट कर 51,679 हो गयी. वहीं, महाराष्ट्र में संख्या 34,449 से बढ़ कर 68,810 हो गयी है.
देश में शनिवार की सुबह सात बजे तक कुल 1,42,42,547 वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 66,68,974 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 24,53,878 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक) और 51,19,695 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) शामिल हैं.
अभी तक कुल 1,07,63,451 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 12,771 मरीज ठीक हुए. भारत की रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत है, जो विश्व में सबसे अधिक है. 84.79 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज छह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटों में 113 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है. 82.3 प्रतिशत कोरोना के नये मरीजों की मौत के मामले छह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 कोरोना के नये मरीजों की मौत हुई है, जबकि पंजाब और केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 15 और 14 नये मरीजों की जान गयी है.
सत्रह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है. इनमें गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.