बिहार में हुए बिजली सुधार को कोई नकार नहीं सकता. बावजूद इसके सरकार उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी की बिजली मुहैया कराने की दिशा में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्मार्ट प्री पेड बिजली मीटर का बिल भी मिलेगा और मीटर में इस बात का पूरा ब्यौरा दिया जायेगा कि किस दिन कितनी बिजली की खपत हुई है.
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के मीटर अब बड़े पैमाने पर प्रीपेड में बदल दिया जायेगा. कनेक्शन प्रीपेड होने से उपभोक्ता बिना पेमेंट किए बिजली का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए पब्लिक सेक्टर कंपनी इइसीएल ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है.
– मीटर लगवाते समय उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा, जिस पर बिल भेजा जायेगा
– हर महीने के पहले सप्ताह में लोगों को बिजली का बिल मिल जायेगा
– अगर किसी ग्राहक के पास मोबाइल नहीं है तो वो पास के बिजली कंपनी कार्यालय जाकर बिल ले सकते हैं
– उपभोक्ता अपने रिचार्ज की स्थति और खपत की जानकारी बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के माध्यम से हासिल कर सकते हैं
– खपत के हिसाब से उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर नोटिस भेजा जायेगा
– रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिया जायेगा
– इससे पहले अलग-अलग चरणों में उन्हें तीन नोटिस भेजा जायेगा
– मीटर की राशि शून्य होने के 24 घंटे के भीतर उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा
– ऐसा नहीं करने पर नोटिस के बाद उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा
– कनेक्शन वापस चालू कराने के लिए रिकनेक्शन चार्ज देना होगा
– जिसके भुगतान के बाद ही उनका बिजली कनेक्शन वापस चालू किया जाएगा
उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये लाभ
– बिजली बिल की समस्या से छुटकारा
– बिल जमा करने से छुटकारा
– मीटर बंद और चालू करने की सुविधा होगी
– खपत के अनुसार रिचार्ज कराएंगे लोग
– मोबाइल के जरिए चलेगा प्रीपेड मीटर
Posted By: Thakur Shaktilochan