Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : कोडरमा के सीमावर्ती व बिहार के रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत अवैध रूप से संचालित शारदा माइका माइंस में वर्चस्व को लेकर शुक्रवार दोपहर गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी के दौरान माइंस पर भगदड़ मच गयी. भगदड़ से कार्य करने वाले लोगों के ऊपर चाल धंस गयी, जिससे करीब आधा दर्जन लोग जमींनदोज हो गये.
चाल धंसने से मजदूरी करने वाली एक विधवा महिला मजदूर की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान सतगावां के कोठियार पंचायत के वार्ड नंबर तीन की वार्ड सदस्य शकुंती देवी 40 वर्ष (पति स्व. सुनील राय) के रूप में हुई है. उसका शव निकाल लिया गया है, जबकि निकाले गये तीन मजदूरों में एक सपही गांव निवासी गोवर्धन यादव की बहू व अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बतायी जाती है.
घायलों का इलाज माफियाओं के द्वारा किसी निजी क्लिनिक में कराये जाने की जानकारी सामने आयी है. वहीं अन्य दबे लोगों की खोजबीन जारी है. जानकारी के मुताबिक एक ग्रुप के लोग अचानक शारदा माइका माइंस पहुंचे और अपना वर्चस्व जमाने के लिए काम कर रही महिलाओं को भगाने की कोशिश की, लेकिन जब महिलाएं नहीं भागी, तो गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया. ऐसे में महिला मजदूर व अन्य डर कर चाल के सुरंग के नीचे घुस कर छुप गयी.
इसी बीच भगदड़ भी मच गयी, जिससे चाल धंस गयी. हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि, देर शाम तक स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी से अनभिज्ञ बने रहे. रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है.
हां, चाल धंसने से एक व्यक्ति के घायल होने की संभावना है. वहीं नवादा डीएफओ अवधेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अवैध खनन को लेकर लगातार छापेमारी की जाती रही है, लेकिन जब तक वहां पुलिस पिकेट नहीं बनाया जायेगा, तब तक अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर लगाम लगा पाना मुश्किल है.
हमारे पास समुचित बल मौजूद नहीं है जितना बल मौजूद है उससे इस पर रोक लगाना नामुमकिन है. हालांकि, इस मामले को लेकर सरकार को वरीय अधिकारियों के द्वारा लिखा गया है. बावजूद आज तक पुलिस विकेट नहीं बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर वहां पर जांच की जायेगी. साथ ही साथ दोषी अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon