16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर ऐसे हुई पुष्पवर्षा, स्नान बाद राशिनुसार करें ये उपाय, आज भूल कर भी न करें ये काम

Magh Purnima 2021 LIVE, Lord Vishnu, Puja Vidhi, Vrat Katha, Shubh Muhurat, Samagri Detail, Snan, Precautions: पूर्णिमा तिथि शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 50 मिनट से आरंभ हो जाएगी जो 27 फरवरी 2021 की दोपहर 01 बजकर 45 मिनट तक मनाई जाएगी. ऐसे में कई लोग आज से ही व्रत कर रहे हैं तो कल सुबह पवित्र नदियों में स्नान करके कई लोग विधि-विधान से पूजा पाठ करेंगे. आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा को लेकर कई मान्यताएं है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु इस दिन गंगाजल में डूबकी लगाए थे. इस दिन स्नान, जप, तप और दान का विशेष महत्व होता है. आइए आपको देते हैं इससे संबंधित सभी जानकारियां, क्या है इसकी पूजा विधि, व्रत कथा, शुभ मुहूर्त, सामग्री डिटेल समेत यह भी जानें कि इस दौरान किन कामों को करने से बचना चाहिए...

माघ पूर्णिमा के दौरान दीपदान

प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने पवित्र स्नान करने से पहले दीपदान किया. देखे तसवीरों में

माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर ऐसे हुई पुष्पवर्षा

माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओं पर ‘पुष्पवर्षा’ हुई. इस दौरान भारतीय सनातन संस्कृति का वंदन किया गया. आपको बता दें कि पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर ये पुष्पवर्षा की गई है. देखें वीडियो में

Magh Purnima Totke: हर इच्छा की पूर्ति के लिए करें ये उपाय

अगर आपकी कोई पूरी नहीं हो रही है, तो माघ पूर्णिमा के मुहूर्त पर 51 कागज की पर्चियां बनाकर लाल पेन से ‘श्री’ लिखें. वहीं, श्री लिखते समय अपनी इच्छा को भगवान के समक्ष मन में प्रकट करें. इन पर्चियों को इकट्ठा करें और एक कपड़े में बांध कर भगवान विष्णु के मन्दिर में चढ़ा दें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि अपने भक्तों पर मेहरबान होते हैं.

राशिनुसार माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय

  • मेष राशि: मेष राशि के जातक भूने हुए चने बंदरों को खिलाएं, भाग्योन्नति होगी

  • वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक आज सरसों तेल से बने मीठे को किसी निर्धन को दान करें साथ ही साथ दक्षिणा भी दें.

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक आज किसी देवालय में गुड‍़ के बने भोग या गुड़ वितरण करें.

  • कर्क राशि: कर्क राशि के जातक आज हनुमान भगवान को गुलाब के फूल या माला चढ़ाएं.

  • सिंह राशि: सिंह राशि के जातक मां सरस्वती पर पेन चढ़ाएं और बच्चों के बीच बांटें.

  • कन्या राशि: कन्या राशि के जातक आज के दिन मंदिर में धूप, दीप या अगरबत्ती चढ़ाएं.

  • तुला राशि: तुला राशि के जातक आज के दिन देसी घी का दीपक हनुमान मंदिर में जलाएं व दान करें.

  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन हनुमान चालिसा की पुस्तक दान करें.

  • धनु राशि: धनु राशि के जातक आज बूंदी के लड्डूओं का गरीब-निर्धनों के बीच वितरण करें.

  • मकर राशि: मकर राशि के जातक आज पीपल के पत्तों से बनी माला को राम भक्त हनुमान को चढ़ाएं

  • कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक आज हनुमान जी को तुलसी के पत्ते चढ़ाना न भूलें

  • मीन राशि: मीन राशि के जातक आज राम भक्त हनुमान के चरणों में लगे सिंदूर पर अपने माथे पर लगाएं

माघ पूर्णिमा के दिन क्या करने से बचें

  • आज दान करना ना भूलें.

  • काले वस्त्र धारण ना करें.

  • मांस-मदिरा लेने से परहेज करें.

  • आज के दिन देर तक सोना नहीं चाहिए

  • घर और आसपास की सफाई करना न भूलें. घर में नकारात्मक ऊर्जा वास करता है

  • माघ पूर्णिमा के दिन संभोग करने से बचें

  • बाल, नाखून या शेविंग भूल कर भी आज न करें.

  • बुजुर्गों का अपमान ना करें, पितरों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

  • किसी प्रकार का कलह न करें, घर की सुख-शांति छिन जाती है

  • माघ पूर्णिमा के दिन किसी की निंदा करने से भी बचें. मां लक्ष्मी नाराज होती

माघ पूर्णिमा के दिन क्या करें

  • एक माह के माघ स्नान के समाप्ति का दिन होता है माघ पूर्णिमा. इस दिन स्नान करें. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा जल में भगवान विष्णु का वास होता है.

  • किसी पंडित या पुरोहित से माघ स्नान की पूजा-हवन करवाएं

  • भगवान विष्णु या सत्यनारायण स्वामी जी की पाठ पढ़े और विधि-विधान से पूजा करें

  • भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक कराएं

  • कुंडली में यदि चंद्र दोष है तो माघ पूर्णिमा व्रत रखें

  • रात में चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें.

  • मां लक्ष्मी को मिश्री, खीर आदि का भोग जरूर लगाएं

पवित्र स्नान करने का महत्व

इस दिन पवित्र स्नान करने से सुख-समृद्धि, संतान सुख, धन-वैभव व मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

माघ पूर्णिमा में गंगाजल में होता है भगवान विष्णु का वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल में स्वंय भगवान विष्णु वास करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन विष्णु भगवान ने पवित्र गंगा में डूबकी लगाया था. इस दिन गंगा स्पर्श मात्र से ही ज्यादातर पापों का नाश हो जाता है.

माघ माह में पूर्णिमा का महत्व

हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का काफी महत्व होता है. वैसे पूरे माह पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता है. लेकिन, माघ में पूर्णिमा पड़ जाने से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है.

माघ पूर्णिमा 2021 का शुभ मुहू्र्त

माघ पूर्णिमा 2021 की शुभ तिथि आज यानी 26 फरवरी 2021 की दोपहर 03 बजकर 50 मिनट से आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन यानी 27 फरवरी 2021 की दोपहर 01 बजकर 45 मिनट तक मनाया जाएगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें