Milk Price Hike: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के बीच आम लोगों के लिए दूध के दाम (Milk Price Hike) भी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. इस समय ट्वीटर पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर शनिवार सुबह से यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में है. इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर लोग यह दावा कर रहे हैं कि एक मार्च 2021 से किसान दूध का दाम बढ़ाकर 100 रुपये कर देंगे. बता दें कि देश में हर कोने में करीब 50 से 55 रूपये लीटर के हिसाब से दूध मिलता है.
https://twitter.com/SatynaraynMeena/status/1365485015878881280
इस हैशटैग के साथ लोग एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर कर रहे हैं और साथ में यह दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये लीटर कर दिए जाएंगे. छपी एक खबर के माने तो सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूध के दाम बढ़ाने की बात कही है. इस कटिंग की माने तो 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा. हांलाकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पायी है.
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है. देश के कई हिस्सों से राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर जुटे किसान पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जबतक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा . वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अगर कानून वापस नहीं होते है तो वह संसद का घेराव करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संसद का घेराव इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों से करेंगे.