19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा बेतिया का महाराजा स्टेडियम, होंगी यह सुविधाएं

शहर के महाराजा स्टेडियम के दिन अब बहुरने वाले हैं. काफी दिनों से बदहाली की हालत में अपने जीर्णोंद्धार की बाट जोह रहा महाराजा स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा और यहां खेल के बड़े आयोजन हो सकेंगे.

बेतिया. शहर के महाराजा स्टेडियम के दिन अब बहुरने वाले हैं. काफी दिनों से बदहाली की हालत में अपने जीर्णोंद्धार की बाट जोह रहा महाराजा स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा और यहां खेल के बड़े आयोजन हो सकेंगे.

स्टेडियम को भव्य और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की पहल पर केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिसके अनुमोदन के बाद डीपीआर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

योजना के मुताबिक, स्टेडियम को सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. सांसद ने बताया कि स्टेडियम निर्माण से न केवल चंपारण क्षेत्र के युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा बल्कि भविष्य निखारने के लिए वे आगे आएंगे. चंपारण में इस ढांचागत निर्माण से बिहार की पहचान देश के पटल पर भी उभरेगा.

इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री से भी बातचीत हो चुकी है. उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि बेतिया जैसे ऐतिहासिक जगह पर अंतराष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनें. डॉ जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.

प्रस्ताव का अनुमोदन होते हीं राज्य सरकार के स्तर पर डीपीआर का निर्माण कराया जायेगा. खिलाड़ियों व दर्शकों के बैठनेवाला पेवेलियन का निर्माण नये सिरे से होगा. स्टेडियम को पुरी तरह से नये लूक में तैयार करने का कार्य होगा.

उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा के भीतर राज्य सरकार डीपीआर केंद्र सरकार के पास भेजेगी तो चालू हो रहे वित्तीय वर्ष में स्टेडियम निर्माण की हरी झंडी मिल जायेगी और राशि भी केंद्र सरकार भेजेगी. इधर, गुरुवार को सांसद ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर जिले के विकास पर चर्चा की.

स्टेडियम में होंगी यह सुविधाएं

  • ट्रेनिंग सेंटर

  • सिंथेटिक स्पोर्ट्स ट्रैक

  • हाइटेक मशीनें

  • पवेलियन

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जिले के लिए होगी बड़ी सौगात

स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है एवं मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार सरकार भी इस योजना के लिए काम करेगी. उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में स्टेडियम निर्माण की हरी झंडी मिल जाएगी. यह बेतिया के लिए बड़ी सौगात होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें