12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Make In India: भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी बनाने के लिए Xiaomi ने खेला बड़ा दांव

Xiaomi India, Smart TV, Smartphones, Make In India: शाओमी इंडिया (Xiaomi India) के हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि कंपनी के 100 फीसदी स्मार्ट टीवी अब मेड इन इंडिया हैं. इसके अलावा 99 फीसदी शाओमी स्मार्टफोन्स एक बार फिर देश में असेंबल किये जा रहे हैं.

Xiaomi India, Smart TV, Smartphones, Make In India: शाओमी इंडिया (Xiaomi India) के हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि कंपनी के 100 फीसदी स्मार्ट टीवी अब मेड इन इंडिया हैं. इसके अलावा 99 फीसदी शाओमी स्मार्टफोन्स एक बार फिर देश में असेंबल किये जा रहे हैं.

शाओमी ने अपने ‘मेक इन इंडिया’ प्रयासों को मजबूती देने के लिए ठेके पर विनिर्माण करने वाली कंपनियों बीवाईडी, डीबीजी और रेडिएंट से हाथ मिलाया है. चीन की कंपनी ने स्मार्टफोन विनिर्माण के लिए बीवाईडी और डीबीजी से करार किया है. वहीं भारत में अपनी स्मार्ट टीवी की क्षमता बढ़ाने के लिए उसने रेडिएंट से हाथ मिलाया है.

शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डीबीजी की इकाई हरियाणा में पहले से परिचालन में है. इससे शाओमी की मासिक विनिर्माण क्षमता करीब 20 प्रतिशत बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि बीवाईडी की इकाई तमिलनाडु में जल्द परिचालन में आएगी. फिलहाल शाओमी के भारत में पांच परिसर है, जहां उसकी भागीदार फॉक्सकॉन और फ्लेक्स तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में फोन असेंबल करती हैं.

जैन ने कहा, घर से काम और घर से पढ़ाई की वजह से स्मार्टफोन की मांग में भारी इजाफा हुआ है, जिसके चलते विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षमता में विस्तार से हम बढ़ी मांग को पूरा कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि इन फोन में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर कलपुर्जे स्थानीय स्तर पर विनिर्मित, असेंबल या खरीदे गए हैं.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Mi 11 Price: 108MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन कितने में मिलेगा?
Also Read: 48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A21s हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें