Bihar Assembly News: बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Budget Session) के पांचवे दिन गुरुवार को बुधवार की दो घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन और सदन के बाहर नीतीश सरकार (Nitish Kumar Govt) पर हमलावर रहें. सीपीआई विधायक महबूब आलम के साथ इंस्पेक्टर की धक्कामुक्की और सीतामढ़ी में दारोगा हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा ना उन्होंने पहले कभी देखा है और ना ही पहले कभी सुना है.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे जिम्मेदार है. सदन में विधायक महबूब के मामले उठाने के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से उक्त अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि यह पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं है. सदन की गरिमा का सवाल है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इसी अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर मिलने आने वाले लोगों के साथ बदतमीजी की थी. इसलिए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि इस मामले को दिखवाया जाए. अधिकारी अगर दोषी पाए गए तो विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई होगी. वहीं सदन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य में अफसरशाही चरम पर है. विधानसभा में कैंपस के अंदर एक विधायक के साथ बदसलूकी की जाती है. तो बदसलूकी करने वाले थानेदार का मन कितना बढ़ा हुआ होगा यह आप समझ सकते हैं. उन्होंने कार्रवाई की मांग की.
वहीं सीतामढ़ी घटना की नींदा करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. अपराधी ही पुलिसकर्मी का एनकाउंटर कर दे रहे हैं. कहा कि बिहार में 101 फीसदी अपराध बढ़ा है. लालू राज से तुलना करने वालों को आज की स्थिति देखनी चाहिए. सीतामढ़ी की घटना बताती है कि बिहार में शराबबंदी है ही नहीं.
Posted By: Utpal kant