15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में RSS कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, एसडीपीआई से हुई थी झड़प

RSS activist nandhu killed in clash : केरल में विधानसभा चुनाव (kerala assembly election) कुछ दिनों के बाद होंगे लेकिन उससे पहले एक बार राजनीतिक हत्या का दौर शुरू हो चुका है.

  • झड़प में आरएसएस कार्यकर्ता की मौत
    धारदार हथियार से हमला
    राजनीतिक हत्या का दौर शुरू

केरल में विधानसभा चुनाव (kerala assembly election) कुछ दिनों के बाद होंगे लेकिन उससे पहले एक बार राजनीतिक हत्या का दौर शुरू हो चुका है. एसडीपीआई से झड़प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSSआरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. पीटीआई की खबर के अनुसार केरल के अलप्पुझा जिले में बुधवार रात को दो समूहों के बीच हुई झड़प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि चेर्थला के पास नगमकुलनगरा इलाके में आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच हुई झड़प में संघ के कार्यकर्ता नंदू की मौत हो गई. एसडीपीआई इस्लामिक संगठन पीएफआई की राजनीतिक इकाई है. पुलिस ने बताया कि झड़प में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, उसने मामले में अधिक जानकारी साझा नहीं की. केरल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरएसएस कार्यकर्ता की मौत की निंदा की और इसके लिए पीएफआई को जिम्मेदार ठहराया.

Also Read: टी-शर्ट और पतलून पहनकर राहुल गांधी कूद गये समुद्र में, देखें वीडियो…

विरोध सभा का आयोजन : खबरों की मानें तो पिछले कई दिनों से एसडीपीआई और आरएसएस के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन की अगुवाई में निकली विजय यात्रा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कासरगोड़ रैली के बाद एसडीपीआई ने एक विरोध सभा का आयोजन किया था जिसका आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध किया.

धारदार हथियार से हमला : आरएसएस ने बुधवार को एसडीपीआई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और नारेबाजी की. इसके बाद बुधवार को ही एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकालने का काम किया. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरएसएस और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विरोध मार्च निकाले थे. इस दौरान खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में एक आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की इलाज के दौरान मौत हो गई. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घायल नंदू को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें