क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज के दिन ही इतिहास रचा था. 24 फरवरी को क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने वह कारनामा कर के दिखाया था, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं था. 11 साल पहले आज के ही दिन सचिन ने वनडे क्रिकेट में दुनिया का पहला दोहरा शतक जड़ा था. वहीं आज ही के दिन ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने (Chris Gayle) भी दोहरा शतक अपने नाम किया था.
#OnThisDay in 2010, the legendary @sachin_rt became the first batsman to score a double hundred in the ODIs. 👌👏 #TeamIndia
To watch that special knock from the Master Blaster, click here 🎥 👉 https://t.co/DbYjKtJhi6 pic.twitter.com/5ie2RqDcI7
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
बता दें कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रचते हुए वर्ल्ड क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये मुकाबले में सचिन मे 147 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाये थें. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाये थें. उन्होंने पाकिस्तान के सईद अनवर (194) का रिकॉर्ड तोड़ा था.
वहीं ठीक पांच साल बाद यानि साल 2015 में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल भी दोहरा शतक लगाया था. क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी. यह एक बड़ा संयोग ही है कि गेल ने भी अपनी इस पारी में सचिन के बराबर ही 147 गेंदों का सामना किया था. गेल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 2015 रन बनाये थें.
वनडे में दोहरे शतक –
-
1. रोहित शर्मा (भारत) 264 रन, 2014
-
2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* रन, 2015
-
3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन, 2011
-
4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन, 2015
-
5. फखर जमां (पाकिस्तान) 210* रन, 2018
-
6. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन, 2013
-
7. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन, 2017
-
8. सचिन तेंदुलकर (भारत) 200* रन, 2010