-
महाराष्ट्र में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
-
जालना जिले में स्कूल कॉलेज और साप्ताहिक बाजार बंद रखने का आदेश
-
सब्जी फल और अखबार विक्रेताओं का होगा रैपिड एंटीजेन टेस्ट
महाराष्ट्र में एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के नये मामलों में 81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. सूबे के जालना जिला कलेक्टर ने वर्तमान कोरोना की स्थिति के कारण, जिले के स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग क्लासेस और साप्ताहिक बाजारों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सभी सब्जी, फल, अखबार विक्रेताओं का रैपिड एंटीजेन टेस्ट करने का आदेश दिया है.
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सात से आठ राज्यों में हालात गंभीर होते दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मामले सामने आ रहे है. यहां पर नये मामलों में 81 फीसदी का उछाल आया है. जबकि मध्यप्रदेश में 43 फीसदी, पंजाब में 31 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 22 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 13 फीसदी और हरियाणा में 11 फीसदी का उछाल देखा गया है.
राजधानी दिल्ली में भी अब महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के यात्रियों को 26 फरवरी से 15 मार्च तक दिल्ली में प्रवेश करने के लिए एक निगेटिव कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट देना होगा. तब जाकर ही दिल्ली में प्रवेश मिल पायेगा. दिल्ली में अगले दो सप्ताह तक सार्वजनिक बस और मेट्रों में सीमित संख्या में ही सवारी लेकर चलेंगे. मेट्रो में यात्री एक सीट की दूरी रखकर बैठ सकते हैं.
यह पांच राज्य ऐसे हैं जहां से कोरोना संक्रमण के नये मामलों के आने की रफ्तार सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र और केरल मे फिर से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं PGIMER चंडीगढ़ के निदेशक ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन मे मिल रहा नया कोरोना स्ट्रेन बहुत तेजी से संक्रमण फैलाता है. इससे बचकर रहने की जरूरत है. वर्तमान में, हमारे पास अस्पताल में 55 कोरोना संक्रमण के मामले हैं. पिछले 2 हफ्तों में मामले बढ़ गए हैं:
इधर उत्तराखंड में भी उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों को राज्य में प्रवेश करने पर टेस्ट कराना होगा. कर्नाटक में पड़ोसी राज्य केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को आरटी पीसीआआर टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही सरकार ने कहा है कि राज्य मे शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो इसके लिए मार्शल तैनात किये जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13742 नये मामले सामने आये हैं.जबकि 104 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. वहीं 14,037 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संक्रमितों की कुल सख्या 1,10,30,173 हो गयी है.
Also Read: दिल्ली में कोरोना का खौफ, प्रवेश करने पर दिखाना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट
Posted By: Pawan Singh