21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News : क्या आपके पास है एक से अधिक पीएफ एकाउंट, ऐसे करें Online पैसे ट्रांसफर

EPFO news : अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो सभी खातों का पैसा एक में ट्रांसफर कर लें. यह काम बहुत ही आसान है और आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को इसके लिए सुविधा प्रदान की है.

निजी कंपनियों में काम करने वालों लोगों के साथ यह समस्या रहती है कि अगर वे एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में जाते हैं तो उनका पीएफ एकाउंट भी बदल जाता है. परिणाम यह होता है कि उनका पीएफ कंट्रीब्यूशन नये खाते में जमा होने लगता है. ऐसे अगर कोई व्यक्ति दो तीन नौकरी छोड़ दें, तो उसका खाता भी दो तीन हो जायेगा. ऐसे में उस व्यक्ति को बहुत परेशानी होती है, क्योंकि पैसा अलग-अलग खाते में जमा हो जाता है.

अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो सभी खातों का पैसा एक में ट्रांसफर कर लें. यह काम बहुत ही आसान है और आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को इसके लिए सुविधा प्रदान की है. इसके लिए आपको

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होगा. यहां आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.

लॉग इन करने के बाद Online Services पर क्लिक करें और फिर ऑप्शन वन मेंबर – वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें. वहां आपको अपनी वर्तमान नौकरी से संबंधित जानकारी भरनी होगी. उसके बाद आप अपने पीएफ एकाउंट को वैरिफाई करें.

Also Read: Salary Hike : प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को साल 2021 में मिलेगा बंपर इंक्रीमेंट, 92 प्रतिशत कंपनियां वेतन बढ़ाने के मूड में, बोनस को लेकर ये है योजना…

उसके बाद आपको Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें इसमें आपको पुरानी नौकरी के पीएफ एकाउंट का डिटेल मिलेगा. उसके बाद आपको अपनी नयी या पुरानी कंपनी में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा जिनके जरिये आप अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करा सकें. आप दोनों में से किसी एक को चुनकर अपना मेंबर आईडी और यूएएन नंबर दें. आपके ऐसा करने के बाद आपको

‘Get OTP’ ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मैसेज आयेगा, उस ओटीपी को समिट करने के बाद आपका काम पूरा हो जायेगा और पैसा ट्रांसफर हो जायेगा. पीएफ एकाउंट खातों का पैसा एक में ट्रांसफर करने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें