21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद, राइस मिल में भेजा गया अब तक 97574.15 मीटरिक टन धान

सभी प्रखंडों को मिला कर कुल 299 पैक्स व 15 व्यापार मंडलों से यह खरीद हुई है. अभी तक 97574.15 मीटरिक टन धान को राइस मिल में भेजा जा चुका है.

गया. जिले में धान खरीद की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गयी. सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर शाम 7:45 बजे तक किये गये अपडेट के मुताबिक कुल 191943.419 मीटरिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. जिले में 1.50 लाख मीटरिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया था.

लक्ष्य की तुलना में जिले में 41943.419 मीटरिक टन धान की अधिक खरीद हुई है. प्रखंड वार अब तक धान की कुल खरीद पर नजर डालें तो आमस में 4034.8, अतरी में 3113.48, बांकेबाजार में 4905.95, बाराचट्टी में 6891.3, बेलागंज में 8485.6, बोधगया में 14067.1, डोभी में 6576.2, डुमरिया में 3746.4, फतेहपुर में 11643.7, गया टाउन सीडी ब्लाॅक में 14051.558 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है.

गुरारू में 8419.1, गुरुआ में 11547, इमामगंज में 7092.8, खिजरसराय में 7310.43, कोंच में 12709.308, मानपुर में 6876.1, मोहनपुर में 8761.86, मोहड़ा में 4051, बथानी में 3628.7, परैया में 4730.35, शेरघाटी में 5684, टनकुप्पा में 5887.5, टिकारी में 15731.583 व वजीरगंज में 11997.6 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है.

सभी प्रखंडों को मिला कर कुल 299 पैक्स व 15 व्यापार मंडलों से यह खरीद हुई है. अभी तक 97574.15 मीटरिक टन धान को राइस मिल में भेजा जा चुका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें