बर्लिन : कोरोना संक्रमण से आमलोग से लेकर खास तक सभी भयभीत हैं. कोरोना वायरस के खौफ ने सभी लोगों को मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया है. ताजा मामला जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का है. मास्क को लेकर उन्होंने भी कुछ ऐसा किया, जिससे सभी लोगों को सबक लेने की जरूरत है.
#German Chancellor #AngelaMerkel forgets her #mask#WearAMask #Germany pic.twitter.com/tXK3VdtmK1
— Oʂɯαʅԃσ Rσყҽƚƚ (@oswaldosrm) February 20, 2021
जर्मनी में संसद का सत्र चल रहा है. शुक्रवार को सदन को संबोधित किया. इसके बाद अपने स्थान पर बैठते ही चांसलर एंजेला मर्केल अचानक घबरा गयीं. उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने अपना मास्क नहीं पहना है.
इसके बाद चांसलर एंजेला मर्केल अपने स्थान से उठ कर तेजी से पोडियम की ओर भागी. जहां संबोधन के दौरान उन्होंने अपना मास्क रख कर भूल गयी थीं. पोडियम को सैनेटाइज ही किया जा रहा था कि तुरंत वहां पहुंच कर मास्क लेकर अपने स्थान पर जाकर बैठक गयीं.
चांसलर एंजेला मर्केल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. चांसलर मर्केल द्वारा उठाये गये कदम की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तारीफ की जा रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एंजेला मर्केल टेबल पर रखीं अपनी फाइलें देख रही हैं. अचानक उठ कर पोडियम पर पहुंची और अपना मास्क लेकर अपने स्थान पर बैठी और मास्क पहन लिया. उनके चेहरे पर भय दिख रहा है.