11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: अब एक मई तक चलेगी बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन, आरक्षित श्रेणी के होंगे सभी कोच, जानें समय-सारणी

04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक स्पेशल अब 30 अप्रैल और 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल एक मई तक चलेगी है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी ग्वालियर से दोपहर 12.00 बजे खुल कर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी.

04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक स्पेशल अब 30 अप्रैल और 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल एक मई तक चलेगी है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी ग्वालियर से दोपहर 12.00 बजे खुल कर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी.

वापसी में 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन बरौनी से शाम 06.45 बजे खुल कर दूसरे दिन रात 08.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इसमें एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, स्लीपर के 10, एसी थर्ड के तीन और एसी सेकेंड श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

वहीं बिहार दैनिक यात्री संघ ने पटना-मोकामा-हावड़ा फास्ट पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाने का किया विरोध किया है. संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद व सचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि यह गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों की मुख्य सवारी है. लेकिन कुछ स्टेशनों से इसका ठहराव हटा दिया गया है.

Also Read: शिक्षकों के वेतन मुद्दे पर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को वाजपेयी सरकार की दिलायी याद, जानें क्या की मांग

उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग रखते हुए कहा कि जहां-जहां से ठहराव को हटाया गया है, उसे पुनर्बहाल किया जाये. इसका सवारी गाड़ी की तरह परिचालन किया जाये. ऐसा नहीं होने पर इसका जमकर विरोध शुरू किया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें