16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Latest News : जेपीएससी ने विश्वविद्यालय शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया की शुरू, जानें कितने शिक्षकों के प्रोन्नति पर दी गयी है सहमति

jpsc assistant professor promotion 2021 : राज्यपाल के निर्देश के बाद जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि आयोग में 93 शिक्षकों का प्रस्ताव तैयार था, लेकिन कतिपय कारणों से इसे रोके रखा गया था. आयोग ने कुल 93 प्रस्ताव में 42 शिक्षकों की नियुक्ति पर सहमति दे दी है. 12 शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर से सीनियर स्केल, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर में प्रोन्नति दे दी गयी है.

jharkhand news, jpsc latest news, jharkhand professor promotion news रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति, डेट शिफ्टिंग, प्रमोशन सह डेट शिफ्टिंग, डबल डेट शिफ्टिंग व कांक्रेंस (नियुक्ति पर सहमति) देने का कार्य जेपीएससी ने शुरू कर दिया है. एक ही दिन में आयोग ने 95 प्रस्तावों में से 93 का मामला क्लियर कर दिया है.

राज्यपाल के निर्देश के बाद जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि आयोग में 93 शिक्षकों का प्रस्ताव तैयार था, लेकिन कतिपय कारणों से इसे रोके रखा गया था. आयोग ने कुल 93 प्रस्ताव में 42 शिक्षकों की नियुक्ति पर सहमति दे दी है. 12 शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर से सीनियर स्केल, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर में प्रोन्नति दे दी गयी है.

14 शिक्षकों को प्रोन्नति सह डेट शिफ्टिंग का मामला क्लियर किया गया है. 25 शिक्षकों का डेट शिफ्टिंग की गयी है. दो शिक्षकों को डबल डेट शिफ्टिंग का भी लंबित मामला क्लियर कर दिया गया है. वहीं, एक शिक्षक का डेट शिफ्टिंग व एक शिक्षक का कांक्रेंस देने का मामला कागजात की कमी के कारण रोक दिया गया है.

संबंधित शिक्षकों से कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
डॉ चट्टोराज व डॉ साहू को नहीं मिली है प्रोन्नति

जानकारी के अनुसार, कुल 93 शिक्षकों में जेपीएससी के सदस्य डॉ एके चट्टोराज और सदस्य रहे डॉ टीएन साहू का नाम नहीं है. डॉ चट्टोराज व डॉ साहू को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर में प्रोन्नति देनी है. दोनों सदस्य अपनी प्रोन्नति इंटरव्यू में शामिल हुए हैं. लेकिन, इनकी प्रोन्नति देने पर अब अंतिम निर्णय राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा लिया जायेगा. आयोग ने डॉ चट्टोराज व डॉ साहू के मामले में राज्यपाल से दिशा-निर्देश मांगा है. जेपीएससी ने विश्वविद्यालय शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया की शुरू तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें