इंडियन प्रीमियर लीग (ipl auction 2021 update) के लिए चेन्नई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 57 प्लेयर को चुना गया. जिसमें 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें 1,45,30,00,000 रुपये खर्च हुए. ऑल राउंडर और विदेशी तेज गेंदबाजों को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) खिलाड़ियों की नीलामी में काफी बड़ी राशि में खरीदा गया जिसमें दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मौरिस (Chris morris) गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से रिकार्ड 16.25 करोड़ रुपये का करार हासिल करने में सफल रहे, तो कर्नाटक के ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी यहां 9.25 करोड़ रुपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं.
मौरिस आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये. अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की रिकार्ड राशि में खरीदा.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) – कृष्णप्पा गौतम (ऑलराउंडर) – 9.25 करोड़ रुपये, मोईन अली (ऑलराउंडर) – 7 करोड़, चेतेश्वर पुजारा (बल्लेबाज) – 50 लाख, के भगत वर्मा (ऑलराउंडर) – 20 लाख, सी हरि निशांत (बल्लेबाज) – 20 लाख रुपये और एम हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) – टॉम कुरेन (ऑलराउंडर) – 5.25 करोड़ रुपये, स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज) – 2.20 करोड़, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर) – 2 करोड़, उमेश यादव (गेंदबाज) – 1 करोड़ रुपये, रिपल पटेल (ऑलराउंडर) – 20 लाख, विष्णु विनोद (विकेट कीपर) – 20 लाख, लुकमान हुसैन मेरीवाला (गेंदबाज) – 20 लाख और एम सिद्धार्थ (गेंदबाज) – 20 लाख.
कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) – शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर) – 3.2 करोड़, हरभजन सिंह (गेंदबाज) – दो करोड़, बेन कटिंग (ऑलराउंडर) – 75 लाख, करुण नायर (बल्लेबाज) – 50 लाख, पवन नेगी (ऑलराउंडर) -50 लाख, वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर) – 20 लाख, शेल्डन जैक्सन (विकेट कीपर) – 20 लाख, वैभव अरोड़ा (गेंदबाज) – 20 लाख.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) – नाथन कूल्टर-नाइल (गेंदबाज) – 5 करोड़, एडम मिल्न (गेंदबाज) – 3.20 करोड़, पीयूष चावला (गेंदबाज) – 2.40 करोड़, जेम्स नीशम (ऑल-राउंडर) – 50 लाख, युधवीर चरक (ऑल-राउंडर) – 20 लाख, मार्को जानसेन (ऑल-राउंडर) – 20 लाख और अर्जुन तेंदुलकर (ऑल-राउंडर) – 20 लाख रुपये.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) – जाय रिचर्डसन (गेंदबाज) – 14 करोड़ रुपये, रिले मेरेडिथ (गेंदबाज) – 8 करोड़, शाहरुख खान (ऑल-राउंडर) -5.25 करोड़, मोइसेस हेनरिक्स (ऑल-राउंडर) – 4.20 करोड़, दाविद मालन (ऑल-राउंडर) – 1.50 करोड़, फैबियन एलन (ऑल-राउंडर) -75 लाख, जलज सक्सेना (ऑल-राउंडर) – 30 लाख, सौरभ कुमार (ऑल-राउंडर) – 20 लाख और उत्कर्ष सिंह (ऑल-राउंडर) – 20 लाख.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) – क्रिस्टोफर मॉरिस (ऑल-राउंडर) -16.25 करोड़ रुपये, शिवम दूबे (ऑल-राउंडर) -4.40 करोड़ रुपये, चेतन सकारिया (गेंदबाज) – 1.20 करोड़, मुस्तफिजुर रहमान (गेंदबाज) – 1 करोड़, लियाम लिविंगस्टोन (ऑल-राउंडर) -75 लाख, केसी करियप्पा (गेंदबाज) – 20 लाख, आकाश सिंह (गेंदबाज) – 20 लाख और कुलदीप यादव (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) – काइल जैमीसन (ऑल-राउंडर) – 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल (ऑल-राउंडर) -14.25 करोड़, डैन क्रिश्चियन (ऑल-राउंडर) – 4.80 करोड़, सचिन बेबी (बल्लेबाज) – 20 लाख, रजत पाटीदार (बल्लेबाज) -20 लाख, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेट कीपर) – 20 लाख, सुयश प्रभुदेसाई (ऑल-राउंडर) – 20 लाख, कोना श्रीकर भारत (विकेट कीपर ) – 20 लाख रुपये.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) – केदार जाधव (ऑल-राउंडर) – 2 करोड़ रुपये, मुजीब जादरान (गेंदबाज) – 1.50 करोड़ रुपये और जे सुचित (गेंदबाज) – 30 लाख रुपये.