10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त चौकीदारों को एसीपी व एमएससीपी नहीं मिला लाभ

मौके पर तत्काल जिला सामान्य शाखा के प्रधान सहायक को बुलाकर स्थिति से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित अंचलों से एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करके स्थापना की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया़ श्री यादव ने कहा कि श्री बलदेव यादव सेवानिवृत्त पंचायत सेवक, वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए हैं, और वह वर्तमान में पेंशन प्राप्त कर रहे है़ं

jharkhand news, garhwa news गढ़वा : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त गढ़वा से मुलाकात की तथा पेंशनरों व अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया़ संघ के जिलाध्यक्ष केके यादव व सचिव अशर्फी राम ने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदारों को अभी तक एसीपी और एमएससीपी का लाभ नहीं मिला है़ इस मामले से वे पहले भी उन्हें अवगत करा चुके है़ं

मौके पर तत्काल जिला सामान्य शाखा के प्रधान सहायक को बुलाकर स्थिति से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित अंचलों से एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करके स्थापना की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया़ श्री यादव ने कहा कि श्री बलदेव यादव सेवानिवृत्त पंचायत सेवक, वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए हैं, और वह वर्तमान में पेंशन प्राप्त कर रहे है़ं

अपने सेवाकाल में कतिपय आरोपों की वजह से उन्हें निलंबित किया गया था़ इन पर किसी प्रकार का आरोप प्रमाणित नहीं होने के कारण उन्हें आरोप के संबंध में विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश देते हुए निलंबन से मुक्त कर दिया गया है़ लेकिन विडंबना है कि अभी तक उन्हें सस्पेंशन अवधि का जीवन निर्वाह भत्ता व वेतन आदि का भुगतान नहीं हुआ है़ इसके अलावा भी करीब दो माह का वेतन पहले से बाकी है़

इस प्रकार उन्हें कुल 12 माह का पावना देय है़ इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने डीपीआरओ को बुलाकर निर्देश दिया कि वे इस मामले को जल्द से जल्द निबटारा कराये़ं

इसके अलावा इस अवसर पर उपायुक्त से शिक्षा विभाग की समस्याओं से अवगत कराया गया़ संघ के सचिव सह विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम ने नवपदस्थापित शिक्षकों को अभी तक वेतन का भुगतान नहीं करने व सेवा पुस्तिका नहीं खोने की परेशानी से अवगत कराया़ उन्होंने कहा कि इस विषय को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष बार-बार प्रमुखता से रखने के बावजूद इस पर अमल नहीं किया गया है़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें