Bhagalupur Train News: भागलपुर जिले के नाथनगर रेलवे स्टेशन (Nathnagar Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर दो के ट्रैक से बुधवार की देर शाम जिंदा विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, एहतियातन ट्रेनों का परिचालन बंद करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार जैसे केंद्र में भी पिछड़ा और अति पिछड़ा को मिले आरक्षण, नीतीश सरकार भेजेगी जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव
पुलिस के मुताबिक पोल संख्या 309/19 के करीब ट्रैक से जिंदा बम मिला है. उसकी जांच की जा रही है. जानकारी मिलने पर जीआरपी भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ किया. पुलिस की मानें तो ट्रैक पर बम है या नहीं उसका पता लगाया जा रहा है. डॉग स्कवायड और जीआरपी को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. अभी भारी संख्या में पुलिस बल रेलवे स्टेशन पर तैनात है.
Also Read: कन्हैया कुमार नीतीश कुमार से मिलने क्यों आए और क्या था एजेंडा? सीएम ने खुद किया खुलासा
भागलपुर के नाथनगर रेलवे स्टेशन की बात करें तो इसके आसपास घनी आबादी है. शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग नाथनगर रेलवे स्टेशन पर घूमते देखे जाते हैं. हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन पर होने के कारण इस रूट से होकर लगातार ट्रेन गुजरती रहती हैं. अचानक दो नंबर प्लेटफार्म के ट्रैक पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप देखा जा रहा है. अभी ट्रैक पर विस्फोटक मामले की जांच की जारी है.