-
वरिष्ठ नागरिकों को लंबी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज
-
50 बेसिस प्वाइंट पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक दे रहा अधिक ब्याज का ऑफर
-
वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए येस बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव
Yes Bank FD Rates : निजी क्षेत्र के येस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक के इस कदम से वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक फायदा होगा. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज दर का ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है.
येस बैंक अपने सभी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म में कम से कम 7 दिनों से लेकर लॉन्ग टर्म में 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देता है. कोरोना महामारी के चलते बैंक में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में पिछले कुछ समय में काफी गिरावट आई है.
8 फरवरी से लागू होंगी नई दरें
येस बैंक द्वारा किया गया बदलाव सभी टर्म डिपोडिट्स पर 8 फरवरी 2021 से ही प्रभावी हो गया है. बैंक सभी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर नियमित ग्राहकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए बैंक 4 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
2 करोड़ से कम राशि पर ब्याज दरें
-
7 दिन से 14 दिन – 3.5 फीसदी
-
15 दिन से 45 दिन – 4 फीसदी
-
46 दिन से 90 दिन – 4.50 फीसदी
-
3 महीने से लेकर 6 महीने तक – 5 फीसदी
-
6 महीने से 9 महीने तक – 5.50 फीसदी
-
9 महीने से 1 साल तक – 5.75 फीसदी
-
1 साल से 2 साल तक – 6.25 फीसदी
-
2 साल से 3 साल तक – 6.50 फीसदी
-
3 साल से 10 साल तक – 6.75 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से कम समय की FD स्कीम्स पर 0.5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. वहीं, 3 साल से ऊपर के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. इसका मतलब यह कि 7 से 14 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी तो 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
Also Read: Adhaar Card News : घर बैठे पता लगाएं आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, करें बस यह काम
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.