-
भारतीय सेना ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं हैं
-
सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ जारी तनाव के ममाले पर केंद्र की मोदी सरकार से एक सवाल किया है
-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर सवाल खड़ा किया था
भारतीय सेना (India China Tension) ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं हैं जिनमें भारत और चीन के बीच बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) के आसपास के इलाकों से चीनी सेना अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने के साथ ही उसके द्वारा बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्ययम स्वामी ने एक ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
सुब्रमण्यम स्वामी (subramaniam swamy ) ने चीन के साथ जारी तनाव के ममाले पर केंद्र की मोदी सरकार से एक सवाल किया है. स्वामी ने एक ट्विट कर पूछा हैः सच क्या है…मामला सुलझा लिया गया है….उन्होंने लिखा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा पहले कहा गया था कि एलएसी के पार भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना, पीएलए ने कभी एंट्री नहीं की…लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा ही अब कहा जा रहा है कि चीनी सेना, पीएलए ने भारतीय क्षेत्र से हटना शुरू कर दिया है. क्या दोनों बातें सच हो सकती हैं ?
Puzzle to be solved. MEA states: Chinese PLA never entered, across LAC, into Indian territory. But MEA now states: great diplomatic military success of Government–Chinese PLA has started to withdraw from Indian territory. Can both be true?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 17, 2021
आपको बता दें कि संसद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर सवाल खड़ा किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने चीनी सरकार को भारत माता की जमीन सौंपने का काम किया है. एक प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा था कि रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं, जो साफ नहीं है…बातें स्पष्ट होनी चाहिए…उन्होंने कहा कि हमारी जगह पहले फिंगर 4 पर थी, लेकिन सरकार ने अब फिंगर 3 पर सहमति क्यों देने का काम किया है….कांग्रेस नेता ने देपसांद मसले पर भी कहा था कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हट रही है….
वीडियो और तस्वीरें जारी : इधर भारतीय सेना ने कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं जिनमें भारत और चीन के बीच बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) के आसपास के इलाकों से चीनी सेना द्वारा अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने के साथ ही उसके द्वारा बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते दर्शाया गया है. इन वीडियो में चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कुछ संरचनाओं को समतल करने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए दिखाया है. साथ ही इसमें चीन के सैनिकों को उपकरण, वाहनों के साथ पीछे हटने की तैयारी करते दिखाया गया है.
पीछे हटने की प्रक्रिया में तेजी : तस्वीरों और वीडियो में पैंगांग झील के उत्तरी और दक्षिण दोनों ही किनारों से सैनिकों के पीछे हटने की तेज प्रक्रिया दिखायी गई है. साथ ही इसमें सैनिकों को पीछे जाते, मशीनें हटाने तथा बंकर, चौकी और तंबू जैसी अस्थायी संरचनाओं को ध्वस्त करते दिखाया गया है. रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि पीछे हटने की प्रक्रिया में तेजी आ रही है और इसके सप्ताह के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar