15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर ऐसे पढ़ें मैसेज कि भेजनेवाले को पता भी नहीं चले, ट्राइ करें यह Secret Trick

How To Read WhatsApp Message Without Opening Chat: अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को यह पता नहीं चल पाये कि आपने उसका मैसेज (whatsapp web) पढ़ा है, तो आप यह ट्रिक अपना सकते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप वेब (whatsapp web) के ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप चैट को बिना खोले WhatsApp पर आने वाले मैसेज पढ़ सकते हैं.

How To Read WhatsApp Message Without Opening Chat: अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को यह पता नहीं चल पाये कि आपने उसका मैसेज (whatsapp web) पढ़ा है, तो आप यह ट्रिक अपना सकते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप वेब (whatsapp web) के ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप चैट को बिना खोले WhatsApp पर आने वाले मैसेज पढ़ सकते हैं.

WhatsApp अपने यूजर्स को आये दिन नये फीचर्स (whatsapp new features) देता रहता है, जिससे यह इस सोशल मैसेजिंग ऐप लगातार लोकप्रिय बना हुआ है. हम व्हाट्सऐप के कई फीचर्स के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन आज हम व्हाट्सऐप वेब (whatsapp web) पर मिलने वाले एक खास फीचर के बारे में बता रहे हैं.

अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को यह पता नहीं चल पाये कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है, तो आप यह ट्रिक अपना सकते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप वेब के ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप चैट को बिना खोले WhatsApp पर आने वाले मैसेज पढ़ सकते हैं.

Also Read: WhatsApp, Signal, TikTok, Facebook को पीछे छोड़ Telegram बना नंबर वन App

WhatsApp Secret Tips

आज हम आपको एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेजेज को बिना चैट खोले ही पढ़ सकते हैं. ध्यान दें, यह ट्रिक व्हाट्सऐप वेब के लिए है. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को ये मालूम न हो पाए कि आपने उसके मैसेज को पढ़ा है, तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना होगा? आइए जानें-

व्हाट्सऐप वेब पर बिना चैट खोले कैसे पढ़ें मैसेज? (how to read whatsapp message without opening chat)

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन कर के व्हाट्सऐप वेब पर लॉग इन करें.

  • इसके लिए आपको मेन्यू में जाकर QR कोड को स्कैन करना है. इसके बाद आपका व्हाट्सऐप अकाउंट डेस्कटॉप पर खुल जाएगा.

  • व्हाट्सऐप वेब ओपन होने के बाद जो मैसेज आया है, उस चैट पर कर्सर ले जाएं. इस तरह आपको पूरा मैसेज दिखाई देगा और आप बिना चैट खोले भी मैसेज पढ़ पाएंगे. और मैसेज भेजने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है.

WhatsApp Mute Video

WhatsApp New Features के बारे में बात करें, तो यह इंस्टैंट मैसेंजर अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर ला रहा है, जिससे कोई यूजर वीडियो सेंड करने से पहले इसे म्यूट कर सकता है. इससे पहले ऐसा कोई विकल्प यूजर्स के पास नहीं था. WABetainfo के मुताबिक, Whatsapp अपने बीटा टेस्टर्स के लिए म्यूट वीडियो फीचर जारी करने के लिए तैयार है. यह फीचर एडिट वीडियो ऑप्शन में ही मिलेगा.

Also Read: Signal ऐप में जुड़े दो नये धांसू फीचर्स, WhatsApp को भूल जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें