16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pradhan Mantri Awas Yojana : क्या आपकी भी सब्सिडी अटक गई ? PMAY के आवेदक जान लें ये जरूरी बात

Pradhan Mantri Awas Yojana, PMAY : क्या आप भी अपने घर का सपना साकार करना चाहते हैं ? तो क्रेंद सरकार इसके लिए आपको सहायता प्रदान कर रही है. PMAY ,PMAY subsidy news

  • अपने घर का सपना साकार होगा

  • मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देगी घर

  • सब्सिडी खाते में नहीं आ रही है क्या

Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY : क्या आप भी अपने घर का सपना साकार करना चाहते हैं ? तो क्रेंद सरकार इसके लिए आपको सहायता प्रदान कर रही है. जी हां…केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर आम आदमी के खुद के घर का सपना पूरा करने का काम करती है.

केंद्र सरकार का उद्देश्य साफ है. सरकार का लक्ष्‍य है कि 2022 तक हर भारतीय का अपना घर हो. अपने इस लक्ष्‍य को सफल बनाने के लिए सरकार जनता को 2.67 लाख रुपए की छूट तक देने का काम करती है. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से सब्सिडी नहीं मिल पा रही है.

लाखों लोग ऐसे हैं जो इस योजना के तहत सब्सिडी खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर सब्सिडी कहां अटक रही है…

Also Read: Ration Card News : आपका राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक! जल्दी कर लें यह जरूरी काम, बिहार-यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों ने तय कर दी है अंतिम तारीख

-प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट का लाभ आय सीमा 3 लाख, 6 लाख और 12 लाख रुपये वालों को केंद्र सरकार देती है. यदि किसी व्यक्ति की आय तीन लाख रुपये है तो उसे 2.67 लाख की छूट दी जाती है. इस प्रकार 6 लाख इनकम वालों को एलआईजी और छह से बारह लाख वाला एमआईजी और 12 लाख से ऊपर वाला एमआईजी -2 श्रेणी में रखा जाता है. यदि किसी के आय और घर श्रेणी में अंतर पाया जाता है तो उसकी सब्सिडी रुक जाती है.

-यहां आपको इस बात का खास ध्‍यान रखना होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट उनको ही दी जाती है जिसका पहले से कोई घर नहीं हो.

-इस योजना का लाभ आप लेना चाहते हैं या यूं कहें कि छूट लेने के लिए प्रॉपर्टी की मालिक या सह-उधारकर्ता महिला होना जरूरी है.

-फॉर्म भरते वक्त यदि आप गलतियां भी करते हैं या आधार और दस्तावेज के नाम में अंतर पाया जाता है तो आपको सब्सिडी मिलने में देरी हो सकती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें