बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा (BSEB Inter Exams 2021) शनिवार को संपन्न हो गई. एक से 13 फरवरी चली इंटर की परीक्षा में कुल 272 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. 75 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए. इस दौरान राज्यभर के 1,473 सेंटर्स पर 13.50 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया. आखिरी दिन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा की परीक्षा आयोजित की गई.
Also Read: Teacher Jobs In Bihar: बिहार के स्कूलों में बहाल होंगे हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के रिटायर्ड शिक्षक, नियुक्ति से पहले देना होगा ये शपथपत्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिलों में इंटर परीक्षा का आयोजन कड़ाई के साथ हुआ. इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी, केंद्राधीक्षक समेत तमाम शैक्षणिक कर्मियों ने बेहतर काम किया है. सभी के सहयोग से परीक्षा को सही से संचालित और संपन्न कराने में मदद मिली. परीक्षा के लिए बनी गाइडलाइंस को भी सही से फॉलो कराने में सफलता मिली है.
Also Read: बिहार में हाइस्कूल और इंटर स्कूलों के शिक्षकों को एक बार ही मिलेगा अध्ययन अवकाश,
जानिये क्या है गाइडलाइन
आनंद किशोर ने बताया पटना जिले में कुल 84 परीक्षा केंद्र बने थे. परीक्षा के दौरान 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया था. कंट्रोल रूम से सभी शिकायतों का तुरंत निदान किया गया. समिति ने 25 स्टूडेंट्स पर एक एग्जामनर की प्रतिनियुक्ति की थी. सभी जिलों में चार-चार मॉडल एग्जाम सेंटर थे. फोटोयुक्त प्री-प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट उपलब्ध करायी गयी. बोर्ड ने इंटर परीक्षा के दौरान सभी एग्जाम सेंटर्स की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की थी.