10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और अब बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण करेगा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, शुक्रवार से टेस्ट होगा शुरू

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इस टीके का निर्माण दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका कर रही है और उसका महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से टीका बनाने को लेकर समझौता हुआ है.

  • 6 से 17 साल आयु वर्ग के 300 बच्चों पर होगा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण

  • 240 लोगों को कोरोना वायरस और बाकी 60 लोगों को मेनिनजाइटिस का टीका

  • पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा बच्चों को लगाने वाला टीका

लंदन : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पहली बार अपने कोविड-19 टीके का परीक्षण बच्चों पर शुरू करने जा रहा है. विश्वविद्यालय का कहना है कि टीके के इससे पहले हुए परीक्षण से स्पष्ट है कि यह सुरक्षित है और वयस्कों में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है. टीके का परीक्षण आगामी शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. इसके लिए 6 से 17 साल आयु वर्ग के 300 ऐसे लोगों की आवश्यकता होगी, जो स्वेच्छा से टीका लगवाना चाहते हैं. इनमें से 240 लोगों को कोरोना वायरस का और बाकी 60 लोगों को मेनिनजाइटिस का टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इस टीके का निर्माण दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका कर रही है और उसका महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से टीका बनाने को लेकर समझौता हुआ है. ऑक्सफोर्ड टीका परीक्षण के मुख्य अनुसंधानकर्ता एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि ज्यादातर बच्चे कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से बीमार नहीं होते हैं. फिर भी उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना जरूरी है, क्योंकि टीकाकरण से कुछ बच्चों को तो लाभ होगा ही. उन्होंने कहा कि इन नए परीक्षणों से बच्चों में कोविड-19 को नियंत्रित करने को लेकर हमारी समझ बढ़ेगी.

समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, दुनिया के 50 से ज्यादा देशों के औषधि नियामकों ने एस्ट्राजेनेका द्वारा उत्पादित और आपूर्ति किए जा रहे ऑक्सफोर्ड टीके को 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को लगाने की मंजूरी दे दी है. अन्य दवा कंपनियां भी बच्चों पर अपने टीके का परीक्षण कर रही है. फाइजर का टीका पहले से ही 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है. उसने अक्टूबर, 2020 में ही 12 साल तक के बच्चों पर परीक्षण शुरू कर दिया था. वहीं, मॉडर्ना ने दिसंबर, 2020 में बच्चों पर टीके का परीक्षण शुरू कर दिया.

Also Read: एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को WHO एक्सपर्ट पैनल की हरी झंडी, दक्षिण अफ्रीका में इस्‍तेमाल पर लगी थी रोक

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें