Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की क्लास लगा दी. मीडिया के सामने ही तेज प्रताप यादव ने हंगामा कर डाला. यहां तक कि पार्टी के सीनियर नेता जगदानंद सिंह को पिता के खराब स्वास्थ्य का जिम्मेदार बता डाला. तेज प्रताप यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह जैसे लोगों के कारण ही राजद कमजोर होती जा रही है.
Also Read: इंस्टाग्राम पर तेज प्रताप का रॉकस्टार लुक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स को पसंद आया अंदाज
अपने बड़बोलेपन के लिए फेमस तेजप्रताप यादव के मुताबिक वो पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने चैंबर में बैठे थे. उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र नहीं लिखा था. उन जैसों के कारण ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हुई है. मामले पर जगदानंद सिंह ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देकर उसे आंतरिक मैटर कहा.
I've come here but Jagada Nand Singh (Bihar RJD president) is sitting in his chamber. He has not written 'Azadi Patra' (for release of RJD chief Lalu Prasad Yadav from jail). People like him are the reason behind my father's ill health: RJD leader Tej Pratap Yadav in Patna pic.twitter.com/WfM4OvBR6N
— ANI (@ANI) February 13, 2021
Also Read: लालू प्रसाद की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने लिखा खत, सही से नहीं लिख पाये पिता का नाम, पत्र में है इतनी गलतियां
जगदानंद सिंह के मुताबिक लालू यादव की रिहाई के लिए सारे आजादी पत्र को एक दिन में लिखना संभव नहीं है. अगर कोई पार्टी से जुड़े मुद्दों के लिए सोचता है तो वो सही है. यह पार्टी का अंदरूनी मैटर है. तेज प्रताप यादव से मुलाकात के मुद्दे पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इतना ही कहा कि उन्हें उनके (तेज प्रताप यादव) आने की खबर नहीं थी. बताते चलें तेज प्रताप यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र लिखवाने का प्रोग्राम चला रहे हैं.